Bihar Crime News: मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में मंगलवार की सुबह हथियार निर्माण के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 5 मिनी गन फैक्टरी (Mini Gun Factory) का उद्भेदन किया गया. जहां से एक अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण व पार्टस बरामद किये गये. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही सभी कारीगर फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सोमवार की रात मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि तारापुर दियारा में बड़े पैमाने पर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. जिसके बाद छापेमारी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक क्यूआरटी बल का गठन किया गया. जिसमें जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया. जिसके द्वारा तारापुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गयी.
इस दौरान पांच मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से 4 बेस मशीन, 1 भांती, 2 हैंड बेस मशीन, 1 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 हैंड ड्रील मशीन, 2 स्टैंड ड्रील मशीन, 1 मैगजीन फार्मा सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि हथियार कारीगर को पुलिस के आने की सूचना मिल गयी थी, जिसके कारण सभी फरार हो गया. लेकिन हथियार बनाने वालों की पहचान हो गयी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Also Read: उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एंबेसडर कार से बिहार में शराब तस्करी, दूल्हे की कार से बीयर के केन बरामद, 15 धराये
बता दें कि मुंगेर में हथियारों का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ा है. वहीं मुंगेर के अलावे कई अन्य जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा आए दिन किया जा रहा है. मुंगेर में हथियारों को तैयार करके तस्कर इसे अन्य जिलों में भी सप्लाई करते हैं. जिसने पुलिस की चिंता और बढ़ा दी है. पटना से एसटीएफ की टीम भी आए दिन कार्रवाई करते रही है और कई मिनी गन फैक्ट्री का अबतक खुलासा हो चुका है.
Published By: Thakur Shaktilochan