11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 50 साल पुराने बराज को किया जा रहा बेहतर, बोले मंत्री संजय झा- प्रदेश में फिलहाल बाढ़ का खतरा नही

बिहार में बाढ़ के खतरे को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि अभी बाढ़ का खतरा फिलहाल नहीं है. उन्होंने बताया कि 50 साल पुराने बराज को बेहतर बनाया जा रहा है. नये बराज नहीं बनने की मजबूरी और इसकी वजह भी मंत्री ने बतायी है. जानिए क्या बोले..

बिहार में बाढ़ का खतरा फिलहाल नहीं है. सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि राज्य में शुक्रवार तक बाढ़ का खतरा नहीं है. नेपाल में सड़क बनाने के दौरान पेड़ कट जाने से वहां कम समय अधिक बारिश होने से पानी तेजी से आता है. इससे बिहार के इलाके में फ्लैश फ्लड आने आशंका रहती है.

मंत्री संजय झा ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कहा

मंत्री संजय झा ने कहा कि इस साल बाढ़ पूर्व तैयारी में करीब 295 योजनाओं का करीब 700 करोड़ की लागत से काम करवाया गया है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और सुमित सिंह भी मौजूद रहे. तीनों मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

नयी तकनीक व बराज के बारे में बोले मंत्री..

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बगहा टाउन प्रोटेक्शन का काम करवा लिया गया है. अर्ली वार्निंग सिस्टम के लागू होने का बहुत फायदा मिलता है. इस बार हमलोगों ने तीन-चार जगह नयी तकनीक का उपयोग किया गया था. उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन अधिग्रहण की समस्या से नया बराज बनाना मुश्किल है. ऐसे में 50 साल पुराने बराज को बेहतर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Also Read: RBI Report: हर बिहारी पर होगा 25000 रुपये का कर्ज, जानिए कौन होगा देश का सबसे कर्जदार राज्य…
मंत्री अशोक चौधरी ने शिक्षा विभाग में चल रहे तनातनी को लेकर कहा

पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. महागठबंधन की एकजुटता लेकर कही जा रही भ्रामक बातों पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है. शिक्षा विभाग में चल रहे तनातनी को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते कहीं कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सकती है. जो भी कंफ्यूजन था उसको दूर कर लिया गया है. भाजपा के लोग बिहार में दुखी आत्मा की बर्ताव कर रहे हैं. उनके पास कोई विषय नहीं है, इसलिए गैर जरूरी बातों को तूल देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें