Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में मौसमी उतार-चढ़ाव के कारण उत्तरी और दक्षिणी बिहार में अलग-अलग तापमान रहने का पूर्वानुमान है. मोचा तूफान के प्रभाव से उत्तरी बिहार में समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में विशेष रूप से बारिश के आसार हैं. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी बिहार के कुछ और हिस्सों में बारिश, ठनका और तेज हवा के आसार हैं. हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. आइएमडी के मुताबिक उत्तरी बिहार में बारिश की वजह से अगले 72 घंटे में पारे में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज होने की संभावना है. वहीं इसके ठीक उलट दक्षिण बिहार में तीन डिग्री तक उच्चतम तापमान बढ़ने के आसार हैं.
मोचा तूफान के प्रभाव से रविवार शाम से सोमवार की सुबह तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गयी है. सबसे अधिक बारिश सुपौल के राघोपुर में 42 मिलीमीटर, बिहरपुर में 34 मिलीमीटर, मरौना में 32 , त्रिवेणीगंज में 23.4 और भीम नगर में 22.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा मुरलीगंज में 38.2 , सहरसा के सलखुआ में 35 मिलीमीटर, अररिया, मधेपुरा और मधुबनी के कई इलाकों में सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. चंपारण क्षेत्र में ओला वृष्टि की भी सूचना है. बिहार में प्री मॉनसून बारिश अब तक 47.1 मिलीमीटर रही है, जो सामान्य के बराबर है.
मोचा तूफान के प्रभाव सोमवार को दिन के तापमान में औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. बिहार में सोमवार को केवल पांच जगहों मसलन गया, मोतिहारी, शेखपुरा,नवादा, औरंगाबाद और जीरादेइ में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ है. शेष बिहार में पारा काफी कम रहा. बिहार में सोमवार को सबसे अधिक उच्चतम तापमान गया में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Also Read: बिहार में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, सात लोगों की मौत; कहीं बिजली ठप, तो कहीं घर हो गए क्षतिग्रस्त