15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon 2023: होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया बिहार में कब दस्तक देगा मॉनसून

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने बिहार के लिए दो से चार दिनों तक भीषण गर्मी सहित हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. लेकिन इसके बाद 15 जून को बिहार में मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल जाएगी.

Bihar Weather Forecast: भारी बारिश के साथ दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून गुरुवार को केरल तट पर पहुंच गया. इसके साथ ही देशभर में बेसब्री से हो रहा मॉनसून का इंतजार खत्म हो गया. शुक्रवार को इसके कर्नाटक और तमिलनाडू पहुंच जाने की उम्मीद है. आइएमडी ने बताया कि हवा की गति और परिस्थिति सही रही, तो मॉनसून बहुत तेजी से दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ेगा. वहीं बिहार में मॉनसून के आगमन 15 जून को होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आठ जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा

विभाग द्वारा जारी वर्षा मानचित्र के मुताबिक, 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जायेगा और बंगाल की सीमा से टकरायेगा. इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को यह गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पहुंच जायेगा. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा. 30 जून को यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पहुंचेगा और आगे बढ़ते हुए आठ जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा.

केरल के 95 फीसदी इलाके में हुई बारिश 

बता दें कि मॉनसून आम तौर पर एक जून के आसपास केरल तट से टकराता है. 26 मई को भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने चार जून को मॉनसून के केरल पहुंचने की बात कही थी, लेकिन अरब सागर में उठे बिपरजॉय तूफान ने इसका रास्ता रोक लिया था. बिपरजॉय अब पाकिस्तान की ओर बढ़ गया है, जिससे केरल पहुंचने के लिए मॉनसून का रास्ता साफ हो गया. केरल के 95 फीसदी इलाके में गुरुवार को भारी बारिश भी देखी गयी.

देश में सामान्य बारिश होने की उम्मीद

अलनीनो की स्थिति विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मौसम में भारत में सामान्य बारिश होने की उम्मीद आइएमडी ने जतायी है. उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य या उससे कम बारिश होने की उम्मीद है. पूर्व और उत्तर पूर्व, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप में इस दौरान औसत की 94 से 106 प्रतिशत सामान्य वर्षा होने की उम्मीद है.

बिहार-झारखंड में चार दिन तक हीटवेव

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से में दो से चार दिनों तक भीषण गर्मी सहित हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सुबह 10:00 बजे से 4:30 बजे तक घर से निकलने पर लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.

Also Read: Monsoon 2023: बिहार में मॉनसून की देरी से खेती पर संकट, महंगी हो सकती है सब्जी और दूध, जानिए कब होगी बारिश
पिछले पांच साल में दो बार देर से आया मॉनसून

  • 2022 29 मई

  • 2021 03 जून

  • 2020 01 जून

  • 2019 08 जून

  • 2018 29 मई

पांच मौके जब मॉनसून में हुई देरी, पर बारिश झमाझम

  • 1948 11 जून

  • 1958 14 जून

  • 1972 18 जून

  • 1979 13 जून

  • 1983 13 जून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें