Monsoon In Bihar: बिहार में मानसून के आगमन का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल के इलाके में 15 से 20 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून 2023 के सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी भागलपुर में मानसून नॉर्थ ईस्ट व किशनगंज-पूर्णिया के रास्ते आ सकता है. जबकि दूसरा रास्ता पश्चिम बंगाल व झारखंड समेत संताल परगना का इलाका है.
मानसून इस साल चार जून को केरल में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से एक जून को केरल में प्रवेश करता है. पिछले साल 2022 में मानसून 29 मई को केरल पहुंचा था. वहीं भागलपुर में यह 19 दिन बाद 16 जून को पहुंचा था, जो पांच दिन लेट था. इस बार लेट का अनुमान नहीं है. केरल से मानसून तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ ईस्ट या ओडिशा व झारखंड होकर आयेगा.
मानसून प्रवेश करने से पहले पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संताल परगना के जिलों में प्री मानसून की बारिश अगले एक माह तक जारी रहेगी. 21 मई तक भागलपुर जिले के आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 19 से 21 मई के बीच हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 12 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है.
Also Read: बिहार के इन इलाकों में नहीं होगी बारिश, दो तरह के सक्रिय मौसम के बीच 21 मई तक की वेदर रिपोर्ट पढ़ें…
बता दें कि बिहार में इन दिनों दो तरह का मौसम सक्रिय हुआ है. कोसी-सीमांचल समेत उत्तरी बिहार में झमाझम बारिश के आसार कुछ दिनों के लिए बने हुए हैं. उधर मानसून के साथ-साथ बाढ़ की विकराल समस्या से लाखों की आबादी को परेशान होना पड़ता है. इस बाबत गांवों में बाढ़ से सुरक्षा को लेकर आमलोग सतर्क हैं. वहीं अपने सामान को सुरक्षित जगहों पर रखने में लगे हैं.