20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Monsoon: बिहार में समय से एक दिन पहले मॉनसून ने दी दस्तक, पूर्णिया-किशनगंज में झमाझम बारिश

Bihar Weather Forecast: बिहार में इस बार मॉनसून पूर्व निर्धारित तारीख 13 जून से एक दिन पहले आया है. समय से पहले मॉनसून के आगमन को हैरतपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मॉनसून इस बार केरल में ही सात दिन लेट पहुंचा था. मॉनसून ने पूर्णिया जिले के टेंग्राघाट में सबसे पहले जोरदार दस्तक दी है

Bihar Weather Forecast: बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून का आगाज सोमवार को हो गया है. बिहार में मॉनसून का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले पूर्णिया जिले के टेंग्राघाट में बारिश की पहली फुहार पड़ी. इसके बाद मॉनसूनी बादल कटिहार, अररिया और किशनगंज जा पहुंचे. इन सभी जिलों में कुछ स्थान पर झमाझम बारिश हुई है. भागलपुर के क्षेत्र विशेष में भी अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में मॉनसून का आगाज हो चुका है. पूर्वी क्षेत्र में उल्लेखनीय बारिश हुई है. मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बनने का पूर्वानुमान है.

एक दिन पहले आया मॉनसून 

बिहार में इस बार मॉनसून पूर्व निर्धारित तारीख 13 जून से एक दिन पहले आया है. समय से पहले मॉनसून के आगमन को हैरतपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मॉनसून इस बार केरल में ही सात दिन लेट पहुंचा था. फिलहाल सारे पूर्वानुमान से परे मॉनसून ने पूर्णिया जिले के टेंग्राघाट में सबसे पहले जोरदार दस्तक दी है. यहां भारी बारिश 105.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी है. कटिहार जिले के बलरामपुर में 57.2, अररिया जिले के सिकटी में 56.4 और भागलपुर जिले के सोनहौला में 50.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. किशनगंज, बांका और सुपौल के कई क्षेत्रों में भी मॉनसूनी बारिश दर्ज की गयी है.

ठनका और आंधी चलने का अलर्ट जारी

सोमवार सुबह से मॉनसून उसी इलाके में ठहरा हुआ है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसूनी की उत्तरी सीमा रत्नीगिरी से होते हुए फारबिसगंज से होते हुए गुजर रही है. मॉनसून आने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गयी है. निचले स्तर पर पूर्वी और पछुआ हवाएं मिल रही हैं. इसलिए ठनका और आंधी/ चक्रवाती हवा चलने की प्रबल संभावना है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. चेतावनी दी है कि मॉनसून में जल जमाव, बिजली सेवा और यातायात बाधित हो सकती है.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस ने 35 मिनट में तय की पटना से जहानाबाद की दूरी, सेल्फी लेने वालों की लगी रही भीड़
इधर बिहार में कई जगहों पर चली जबरदस्त लू

वहीं दूसरी तरफ बिहार में सोमवार को पटना, मोतिहारी, शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, हरनौत और जीरादेई में जबरदस्त लू चली है. अगले 24 घंटे तक बिहार में उच्चतम पारा अभी सामान्य से नीचे बना रह सकता है. मॉनसून की सक्रियता भी इसे प्रभावित कर सकती है. बिहार में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस भोजपुर में दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें