20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mother’s Day 2023: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का मां के लिए खास तोहफा, जानें क्या हैं स्पेशल गिफ्ट

Mother's Day 2023: मदर्स डे सभी के लिए खास होता है. ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी यह दिन बहुत ही खास है. वह अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं. डिप्टी सीएम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री को स्पेशल भी महसूस कराना चाहते हैं. इसलिए, वह अपनी मां को एक सुंदर सा गिफ्ट देने जा रहे है.

Mother’s Day 2023: मदर्स डे सभी के लिए खास होता है. ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी यह दिन बहुत ही खास है. वह अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं. डिप्टी सीएम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री को स्पेशल भी महसूस कराना चाहते हैं. इसलिए, वह अपनी मां को एक सुंदर सा गिफ्ट देने जा रहे है. यह भेंट उनकी बचपन की यादों से जुड़ा है. दरअसल, राज्य के पूर्णियां जिले में स्थित ग्लोबल ब्रांड हाउस ऑफ मैथिली ने साड़ी पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तस्वीर को बनाया है.

हाउस ऑफ मैथिली की खास पेशकश है ये साड़ी

हाउस ऑफ मैथिली की ओर से मदर्स डे के मौके पर खास तरीके की पेशकश की गई है. इस साड़ी के जरिए बिहार के डिप्टी सीएम और उनकी मां के बीच का प्रेम खास तौर देखा जा सकता है. यह बात सभी को याद रखनी चाहिए कि मां और एक बच्चे के बीच का प्रेम बहुत ही खास होता है. यह तोहफा उस प्रेम को बयां करने में अपनी भूमिका भी निभा रहा है. क्योंकि, तस्वीर यादों को ताजा कर देती है. जबकि, साड़ी महिलाओं को बहुत प्यारी होती है. वहीं, तोहफा जब बेटे के हाथों मिले तो बात ही कुछ और होती है.

Also Read: पटना: बागेश्वर बाबा ने दिए परेशानी दूर करने वाले ये मंत्र, बोले धीरेंद्र शास्त्री- बनने लगेंगे बिगड़े काम…
साड़ी के आंचल पर तेजस्वी और राबड़ी की तस्वीर

इस साड़ी के आंचल पर बिहार के डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम की तस्वीर है. इसमें वह बेटे को गले लगातार प्यार करती दिखाई दे रही है. बताया जाता है कि इस साड़ी पर 22 अलग-अलग भाषाओं में मां शब्द को भी लिखा गया है. फिलहाल, इसकी हर कोई चर्चा कर रहा है. यह देखने में काफी सुंदर भी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि डिप्टी सीएम ने अपनी मां को एक खास तोहफा दिया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी में फेमस हाेने के बाद भी इंडस्ट्री को अलविदा कह गयीं कई हिरोइन, जानिए नाम और वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें