बिहार के मुंगेर में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम में बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने कैश बॉक्स को गैस कटर से काट कर लगभग 25 लाख रुपया नगद लूट लिया. हालांकि पूरा मामला एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. लेकिन मामले में बैंक प्रबंधन द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार नौवागढ़ी बाजार स्थिति एसबीआई एटीएम में 2 नकाबपोश अपराधी हाथ में दस्ताना, चश्मा और टोपी पहने एटीएम के अंदर घुसे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पर काला रंग का स्प्रे छिड़क दिया. मामले की छानबीन कर रहे एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि काला रंग का स्प्रे होने के बाद की गतिविधि सीसीटीवी नहीं देख पायी है. इस बीच अपराधी आराम से कैश बॉक्स काट कर उसमें रखा कैश लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन द्वारा घटना के करीब आधे घंटे विलंब से इसकी सूचना दी गयी. सूचना विलंब से मिलने का पता किया गया तो पता चला कि बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम संबंधी जानकारी अपडेट नहीं की गयी है. सीसीटीवी के अनुसार एटीएम तोड़ने की घटना 2.25 बजे हुई. जबकि बैंक प्रबंधन ने मुंगेर पुलिस को 2.49 मिनट पर सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है.
Also Read: Cowin Portal Data Leak: कोविड डाटा लीक मामले में बिहार का युवक गिरफ्तार, टेलीग्राम पर शेयर की थी जानकारी
एक पुलिस अधिकारी की मानें तो नौवागढ़ी में जिस तरह सीसीटीवी कैमरा को काला रंग से स्प्रे कर एटीएम काट कर कैश लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना हरियाणा और छपरा के संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दिया जाता है. इस गिरोह के सदस्य दूसरे जिलों में जाकर एटीएम काट कर कैश लूट की घटना को अंजाम देते हैं. लेकिन नौवागढ़ी में एटीएम काटकर लूट की घटना को किस गिरोह के अपराधी ने अंजाम दिया यह पुलिस के अनुसंधान में ही पता चल पाएगा.
पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नौवागढ़ी में बुधवार की रात 2 नकाबपोश अपराधी एसबीआई एटीएम काट कर उसमें रखा 25 से 30 लाख कैश चोरी कर फरार हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष के साथ स्पेशल टीम गठित किया गया है.