18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेरिया देशी कट्टा का धंधा: IPS का बेटा व भविष्य बताने वाला ज्योतिष सरगना, गिरोह में सभ्य घरों के लाडले

बिहार के मुंगेर का देशी कट्टा और कारतूसों का अवैध धंधा अब तेजी से पसरने लगा है. इस धंधे में नक्सली से लेकर सफेदपोश तक हैं. हस्तरेखा और भविष्य बताने वाला ज्योतिष और रिटायर्ड आइपीएस का बेटा इस गिरोह का सरगना है. सभ्य घरानों के लाडले इस गिरोह का हिस्सा बन रहे हैं.

बिहार का मुंगेर हथियार फैक्ट्री के लिए मशहूर है. मीर कासिम के दौर से ही मुंगेर में हथियार बनाए जाते रहे. अब यहां सरकारी कारखाने ही नहीं बल्कि अवैध तरीके से भी हथियार धड़ल्ले से बनाए जाते हैं. मुंगेर के देशी कट्टे जिसे मुंगेरिया कट्टा भी कहा जाता है, यहां बनाकर बेहद सस्ते दामों पर बेचा जाता है. पुलिस प्रशासन की सक्रियता से बहुत हद तक इसपर लगाम लगाया गया लेकिन आज भी इसका मकड़जाल फैला हुआ है जिसमें नक्सली से लेकर सभ्य और बड़े घरों के लड़के भी लिप्त रहते हैं.

हथियारों के धंधे का हाइटेक तरीका

हाल में ही फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्युब पर आजाद ग्रुप मुंगेर के नाम से अकाउंट का खुलासा हुआ था जो अवैध हथियारों के खरीद-बिक्री का जरिया बनाया गया था. मुंगेरिया अवैध हथियारों की हाईटेक खरीद-बिक्री तक शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन सौदा और डील के बाद ऑफलाइन डिलिवरी. ये है मुंगेर में पुलिस से बचकर हथियारों के धंधे का नया तरीका. वहीं अब जो खुलासे हुए हैं उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ज्योतिषी भी हथियार तस्करी के कारोबार में

अपराध और हथियार कारोबार में सरकारी कर्मी के पुत्र भी आने लगे हैं. जबकि दूसरों को भविष्य बताने का झांसा देने वाला ज्योतिषी भी हथियार तस्करी के कारोबार को अंजाम दे रहा है. इसका खुलासा कासिम बाजार थाना पुलिस के द्वारा हाल में की गयी कुछ गिरफ्तारी के बाद हुआ. जब पुलिस ने पकड़े गये हथियार तस्कर युवकों का परिचय पता किया तो छानबीन में कोई शिक्षा विभाग के तो कोई कलेक्ट्रेट कर्मी का पुत्र निकला.

Also Read: बिहार में करीबी मुकाबले क्यों हार जाता है महागठबंधन? अगले चुनावों में जानें किसका निकालना होगा तोड़
बड़े साहबों के बिगड़े औलाद

कासिम बाजार थाना की गश्ती टीम ने स्कूटी सवार दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी मोहित कुमार और चंडिका स्थान मुहल्ला निवासी कुमार पीयूष को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा और मैगजीन बरामद किया. जब पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पिता के बारे में छानबीन की तो पाया गया कि मोहित के पिता राजकुमार शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत है. जबकि कुमार पीयूष के पिता गोपाल प्रसाद शर्मा कलेक्ट्रेट में काम करते है.

ज्योतिषी निकला सरगना

पूरा मुंगेर यह जानकर हैरान है कि बड़े और सभ्य घर से अब बच्चे हथियार के अवैध धंधे के खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. कुछ हैरान कर देने वाली बातें इन्हीं युवकों से पूछताछ में सामने आई. पुलिस ने जब ये जानना चाहा कि आखिर इन लड़कों को इस धंधे में कौन ला रहा है तो इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने कौड़ा मैदान धोबीटोला निवासी विवेक वर्मा को गिरफ्तार किया. आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे कि विवेक वर्मा हस्तरेखा देखने और ज्योतिषी का काम करता था. इसी की आड़ में वह हथियारों का कारोबार भी करता था.

बड़े घरों के लड़के गिरोह में शामिल

विवेक वर्मा पहले भी हथियार तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. उसने एक गिरोह तैयार किया था जिसमें उसने कई बड़े घरों के लड़कों को जोड़ रखा था. अपनी अनावश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए ये लड़के इस अवैध हथियारों के इस काले धंधे में जुड़कर बर्बाद हो रहे है. मुंगेर में ऐसे कितने बहरुपिये ज्योतिष ना जाने कितने अच्छे घरों के युवकों को इस दलदल में धकेल चुके हैं ये कोई नहीं जानता.

रिटायर्ड आइपीएस का बेटा धंधे में शामिल 

बता दें कि पिछले दिनों एक रिटायर्ड आइपीएस का बेटा हथियारों के इस काले धंधे में लिप्त पाया गया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वो मुंगेर से हथियारों को मंगवाता है और उसे सप्लाइ करवाता है. वो 40 हजार में पिस्टल और 200 रुपये में कारतूस खरीदता रहा. बीटेक करके नौकरी नहीं मिली तो वो इसी धंधे में लग गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें