26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नवगछिया मुख्य पार्षद के पति व पार्षद खेमे के बीच गोलीबारी, वीडियो बना रहे छात्र की गोली मार हत्या

Bihar Crime News: भागलपुर में नवगछिया के नगर परिषद अध्यक्ष के पति व पार्षद खेमे के बीच जमकर गोलीबारी की. इस दौरान छत से वीडियो बना रहे छात्र को गोली मार दी गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

Bihar Crime News: भागलपुर में नवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद अध्यक्ष के पति और वार्ड पार्षद खेमे में जमकर झड़प हुई. आपसी विवाद को लेकर गनर के साथ मिलकर नगर परिषद अध्यक्ष के पति और वार्ड पार्षद के भाई सरेआम मारपीट पर उतर गए. बीच बचाव करने आए वार्ड पार्षद भी आए और उलझ गए. इस बीच फायरिंग भी की गयी. वहीं छत से इस प्रकरण का वीडियो बना रहे एक छात्र को गोली मार दी गयी. जिससे छात्र की मौत हो गयी.

अस्पताल में मृत घोषित

नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलोनी में ये घटना घटी. जहां दो गुटों की लड़ाई में एक छात्र की मौत हो गयी. गोली लगने के बाद छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के JLNMCH रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने यहां छात्र को मृत घोषित कर दिया.

नवगछिया नगर परिषद के चेयरमैन के पति ने गुर्गों संग मिलकर की गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नवगछिया नगर परिषद के चेयरमैन प्रीति कुमारी के पति डब्लू यादव, उसका भाई पप्पू यादव, गनर समेत कई अज्ञात ने मिलकर वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनीष सिंह के भाई लाल सिंह को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान पार्षद मनीष सिंह भी पहुंच गये. तभी मौके पर गोलीबारी शुरू कर दी गयी. इसी दौरान छत से वीडियो बना रहे छात्र आशीष को एक गोली मार दी गयी.

Also Read: Chapra Mob Lynching: प्रतिबंधित मांस ले जाने के शक में सीवान के युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव
छात्र की हत्या का वीडियो वायरल

आशीष के सीने के पास गोली लगी और वो वहीं गिर पड़ा. घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस वीडियो की पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मारपीट से लेकर फायरिंग और छात्र को गोली लगने की भी घटना कैद है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

नवगछिया एसपी बोले

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है. एसपी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें