16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, दारोगा समते आधा दर्जन सिपाही जख्मी

मुजफ्फरपुर में अवैध शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गयी. इससे गुस्साए लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. हमले में विभाग की दो गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि दारोगा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर में अवैध शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गयी. इससे गुस्साए लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. इसमें विभाग की दो गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि दारोगा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पूरी घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कोठियां में हुई है. हालांकि, मामले के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि छापेमारी करने पहुंची टीम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इससे लोगों में आक्रोश जागृत हुआ.

शराब माफियाओं के इशारे पर हुआ हमला

लोगों के हमले में उत्पाद विभाग अधिकारी और सिपाही जख्मी हुए है. हमले की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस की पहल से मामले को शांत कराया गया. घटना के बारे में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली, उसी के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के लिए टीम गयी थी. वहां शराब माफियाओं के इशारे पर स्थानीय लोगों ने हमला किया. इसमें विभाग की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई और कुछ लोग भी घायल हुए हैं. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

पिछले महीने भी टीम पर हुआ था हमला

मुजफ्फरपुर में इससे पहले भी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हो चुका है. 10 अक्टूबर को टीम सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग के साथ मारपीट के साथ, उन्हें बंधक भी बना लिया गया था. बताया जाता है कि टीम ने रूपनपट्टी हॉट में नकली ताड़ी बेचने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे लोगों ने उग्र होकर टीम पर हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें