19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का इतिहास बदलने की मंशा कभी नहीं होगी सफल, बोले- JDU अध्यक्ष ललन सिंह

New Parliament Building: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है. इसे लेकर जदयू, राजद और कांग्रेस पार्टी कई दिनों से विरोध कर रही है. विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए.

New Parliament Building: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है. इसे लेकर जदयू, राजद और कांग्रेस पार्टी कई दिनों से विरोध कर रही है. विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति के हाथों होनी चाहिए. वहीं, इसे लेकर जदयू ने बिहार की राजधानी पटना में अंबेडकर की प्रतिमा के पास एकदिवसीय अनशन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इसमें शामिल हुए. इन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश का इतिहास बदलना चाहते हैं. इनकी मंशा कभी सफल नहीं होगी.

‘लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में BJP की होगी हार’

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी देश का इतिहास बदलना चाहते हैं. लेकिन, BJP और उनकी मनसा कभी सफल नहीं होगी. ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा कर्नाटक के बाद लोकसभा और राज्यसभा चुनाव हारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वह भाजपा के हर काम का विरोध करेंगे. नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में जदयू की ओर से एकदिवसीय अनशन किया गया है.

Also Read: नए संसद की तुलना RJD ने ताबूत से की, उधर मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी कर रहे थे उद्घाटन, BJP हुई हमलावर
नए संसद भवन के निर्माण की नहीं थी जरूरत- ललन सिंह

बता दें कि जदयू के इस विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण की कोई जरूरत नहीं थी, और अगर नया संसद भवन बना ही लिया गया तो इसका उद्घाटन करने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति को ही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश का इतिहास बदलना चाहते हैं. लेकिन, भाजपा और उनकी मनसा कभी सफल नहीं होगी. कर्नाटक के बाद लोकसभा 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: युवक की खून से सनी लाश बरामद, फोन पर लड़की की आवाज से बढ़ा सस्पेंस, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें