Bihar News: दिल्ली में नये संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने पर अड़े प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस के हिरासत में लेने की खबर सामने आई. इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि वह रात को चैन की निंद कैसे सो पाते है? बता दें कि पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई पर विपक्ष केंद्र की सरकार पर हमलावर है. वहीं, इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ट्वीट भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘विदेशों में देश का तिरंगा लहराने वाले पहलवानों एवं उसी तिरंगे के साथ सरकार की बदसलूकी देखिए. ये लोकतंत्र के साथ-साथ लोकलाज भी समाप्त कर रहे है. घोर निंदनीय.’
दरअसल, ललन सिंह ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, यह भारत की वही बेटियां हैं, जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता. इन्होंने विदेशों में बड़े शान से तिरंगा लहराया और उसके बाद आपने इनके साथ तस्वीर जारी करवाकर बेटियों के सम्मान की बात की थी….. लेकिन आज आप अपने पुलिस बल से उन्हीं बेटियों को तिरंगे के साथ घसीटवा रहे हैं. आपकी सरकार के इस कृत के बाद भी आप रात में चैन की नींद कैसे सो पाते हैं ?
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी,
ये भारत की वही बेटियां हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता, विदेशों में बड़े शान से तिरंगा लहराया और उसके बाद आपने इनके साथ तस्वीर जारी करवाकर बेटियों के सम्मान की बात की थी….. लेकिन आज आप अपने पुलिस बल से उन्हीं बेटियों को तिरंगे के… pic.twitter.com/phKTisiIK1
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) May 29, 2023
विदेशों में देश का तिरंगा लहराने वाले पहलवानों एवं उसी तिरंगे के साथ सरकार की बदसलूकी देखिए।
ये लोकतंत्र के साथ-साथ लोकलाज भी समाप्त कर रहे है। घोर निंदनीय। #Wrestlers pic.twitter.com/5Wr1ZQFX5H
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 28, 2023
गौरतलब है कि इस ट्वीट के साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में पहलवान भारत के तिरंगे के साथ नजर आ रहे है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस उन्हें खींचती हुई नजर आ रही है. ललन सिंह ने अपने ट्वीट में फियर वीमेन, पहलवान देश की शान और रेसलर प्रोटेस्ट हैश टैग के साथ लिखा भी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद का उद्घाटन के बाद विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों ने जंतर मंतर से नई संसद तक मार्च निकाला था. इसी दौरान पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. वहीं, अब इस पर ललन सिंह का बयान सामने आया है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: देश का इतिहास बदलने की मंशा कभी नहीं होगी सफल, बोले- JDU अध्यक्ष ललन सिंह