26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नक्सलियों ने कल जिन्हें सताया, आज मजबूरन उन्हें कर रहे एकजुट, जानें संगठन की नई पॉलिसी…

बिहार में तीन दुर्दांत नक्सलियों के सरेंडर के बाद अब संगठन कमजोर पड़ता दिख रहा है. कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. अब नक्सलियों ने भी संगठन को मजबूत करने अलग पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दिया है.

बिहार में नक्सलियों की रीढ़ पर लगातार प्रहार जारी है. दुर्दांत नक्सली नागेश्वर कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा के सरेंडर करने के बाद से लगातार कई नक्सलियों को पकड़ा गया. कई जगहों पर नक्सलियों के नापाक मंसूबे ध्वस्त किये गये. कुख्यात इनामी नक्सली पिंटु राणा व उसकी पत्नी नक्सली करुणा भी पुलिस गिरफ्त में आ गये. उसके बाद भी कई गिरफ्तारियां हुई. वहीं पुलिसिया कार्रवाई में कमर टूटने के बाद अब शीर्ष नक्सली नेता संगठन को मजबूती देने की तैयारी में जुट गये हैं.

नई पॉलिसी पर काम कर रहे नक्सली

लखीसराय में नक्सली अब नई पॉलिसी पर काम कर रहे हैं. तीन हार्डकोर शीर्ष नक्सलियों के आत्मसर्पण करने के बाद नक्सली संगठन की रीढ़ बेहद कमजोर हो गयी है. पिछले महीनों लगातार कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. नक्सली के ठिकानों पर दबिश डाली गयी और बड़े-बड़े मंसूबे फेल किये गये. वहीं अब संगठन को फिर से मजबूत करने नक्सलियों ने भी अपनी तैयारी नये तरीके से शुरू कर दी है.

किन लोगों से मिल रहे नक्सली?

सूत्र बताते हैं कि नक्सलियों का दस्ता अभी वैसे लोगों को चिन्हित कर रहा है जो लोग या परिवार कभी अर्जुन कोड़ा व बालेश्वर कोड़ा दस्ते से प्रताड़ित हुए थे. नक्सली उन लोगों तक पहुंच रहे हैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पुलिस भी इस दिशा में अपनी पूरी तैयारी करके बढ़ रही है. पूरी सख्ती से ऑपरेशन चला कर उनके मंसूबों पर पानी फेरने में लगी है.

Also Read: बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क! 4 सियासी दलों की अहम बैठकें, खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?
कई परिवार अपने घर के नक्सली को सरेंडर कराने को इच्छुक

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई व कई नक्सलियों के सरेंडर के बाद अब कई नक्सलियों के परिवार अपने घर के नक्सली सदस्यों को पुलिस के आगे सरेंडर कराने को इच्छुक व प्रयासरत हैं.

नक्सलियों के बीच संगठन को लेकर भय

लगातार नक्सलियों के सरेंडर करने से अब संगठन को बड़ा खतरा महसूस होने लगा है. जानकारी के अनुसार, शीर्ष नक्सली नेताओं के द्वारा अपने साथियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अब उन्हें अपने परिवार से भी मिलने के लिए मना किया जा रहा है और कड़े शर्तों का पालन कराया जा रहा है. उधर पुलिस भी अपनी तैयारी एक कदम आगे बढ़ाने में लगी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें