26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Gift: नए साल से पटना में सुहाना सफर, राजधानी में फरवरी से चलेंगी इलेक्ट्रिक और CNG बस

नए साल पर राजधानी पटना को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. नए साल में पटना की सड़कों पर 50 नई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस चलने लगेगी. माना जाता कि फरवरी से पटना के लोग प्रदूषण मुक्त बस के जरिए सफर करने लगेंगे. राजधानी पटना की अलग-अलग रूटों पर 50 बस चलाई जाएगी.

New Year Gift To Patna: नए साल पर राजधानी पटना को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. नए साल में पटना की सड़कों पर 50 नई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस चलने लगेगी. माना जाता है कि फरवरी से पटना के लोग प्रदूषण मुक्त बस के जरिए सफर करने लगेंगे. राजधानी पटना की अलग-अलग रूटों पर 50 बस चलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर परिवहन निगम तेजी से काम कर रहा है.

Also Read: Kisan Andolan के बीच बिहार के किसानों को
क्रिसमस से बड़ी सौगात, प्रमंडल से लेकर पंचायत तक किसान दरबार

फरवरी से बसों का परिचालन शुरू?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी महीने से राजधानी पटना में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. फर्स्ट फेज में 20 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की खबर है. लग्जरी, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से पटनावासियों को आने-जाने में सहूलियत होगी. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ में चार्जिंट स्टेशन बनाया जा रहा है. इसका काम पूरा होने के बाद बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

Also Read: Bihar News : सात दिन में नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक, गवर्नर कोटे के विधानपरिषद सीटों के लिए भेजा जा सकता है नाम !
बसों के रूट पर फैसला होना बाकी

बताया जाता है कि प्रदूषण मुक्त बसों का परिचालन मुख्य रूप से शहर में ही किया जाएगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान, दानापुर, एयरपोर्ट, बोरिंग रोड, फुलवारीशरीफ जैसे रूटों पर बसों का चलाने की खबर आई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, हाजीपुर समेत पटना के आसपास के जिलों में भी बसों को चलाया जाएगा. फिलहाल, राज्य परिवहन निगम के औपचारिक ऐलान का इंतजार है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें