बिहार में NIA की टीम ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पटना के अलावे कटिहार व अररिया समेत कई जिलों में ये छापेमारी हुई है. टेरर फंडिंग मामले में एनआइए एक्शन मोड में है. पांच शहरों के 32 ठिकानों पर एनआइए की टीम ने एक साथ धावा बोला है. कटिहार के हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत में तो अररिया के जोकीहाट में एनआइए ने दबिश डाला है.
कटिहार में एनआइए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. पटना टेरर मोड्यूल मामले में ये छापेमारी हुई है. इसके तार कई जगहों तक जुड़े होने की आशंका है. गुरुवार को हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुजफ्फरटोला गांव में महबूब नदवी के आवास पर एनआइए की टीम पहुंची. दिल्ली से आई एनआइए की टीम के सदस्य सुबह 7 बजे यहां पहुंचे और छापेमारी शुरू की.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महबूब नदवी PFI से जुड़ा है. इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. पूरे घर की तालाशी ली गयी है. बरारी के कालिकापुर और हसनगंज में छापेमारी की सूचना है. छापेमारी में टीम को क्या सफलता मिली, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. खबर लिखे जाने तक ये छापेमारी कई घंटों से जारी ही थी. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती है. आरोपित के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया गया है.
Also Read: SDPI और PFI कनेक्शन से जुड़े लोगों के घर NIA की दस्तक, जानें पटना में किसके घर चल रही छापेमारी
उधर, अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत के अरतिया गांव में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की टीम ने फुलवारी माड्यूल के एसडीपीआई महासचिव इंजीनियर एहसान परवेज के घर गुरुवार की सुबह गहन छापेमारी की. छापामारी की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान जोकीहाट थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी का भी सहयोग लिया गया.
एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान मीडिया कर्मियों और बाहरी लोगों को बाहर ही रोक दिया. टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी शामिल थे जो पटना से आए थे. मीडिया के लोगों ने उनसे कुछ पूछना भी चाहा लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. करीब 3:30 घंटे तक इंजीनियर एहसान परवेज के घर पर छापेमारी की गयी.
टीम में शामिल अधिकारियों ने जमीन के कागजात, बाइक के कागजात सहित सभी घरों में गहन खोजबीन की. इस दौरान अधिकारियों ने इंजीनियर एहसान परवेज के विषय में भी उनकी मां सहित परिवार वालों से पूछताछ की.