11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA Raid Bihar: कटिहार में मौलाना से पढ़वाए स्कूल संचालक के कागजात, PFI कनेक्शन के दोनों आरोपी रहे फरार

एनआइए की टीम ने बिहार के कई जिलों में गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान कटिहार में दो आरोपितों के ठिकानों पर छापा मारा गया. मौलाना की मदद से कागजात पढ़वाया गया.

Bihar News: केंद्रीय एजेंसी एनआइए ने गुरुवार को बिहार के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान कटिहार में भी छापेमारी की गयी. एनआईए की टीम ने कटिहार के हसनगंज में रामनगर बंशीबाड़ी में महबूब आलम नदवी के घर तो बरारी अंतर्गत शिशिया पंचायत के कठौतिया वार्ड चार में पीएफआई से संबंधित निजी स्कूल संचालक अब्दुल रहमान के घर छापेमारी की.

स्कूल संचालक अब्दुल रहमान के घर छापेमारी

शिशिया पंचायत के कठौतिया वार्ड चार में पीएफआई से संबंधित निजी स्कूल संचालक अब्दुल रहमान, पिता याहिया के घर गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची. एनआईए टीम व पुलिस कई वाहनों से पहुंचते ही गांव में गांव में हड़कंप मच गया. लोग कुछ समझ पाते कि घर के अंदर परिवार के बीच एनआईए की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. आवास के आसपास किसी को आने नहीं दिया गया.

मदरसा के मौलवी से पढ़वाया कागजात

करीब साढ़े तीन घंटा छापेमारी के बीच कुछ कागजात को पढ़ने आदि के लिए मदरसा के मौलवी की सहायता ली. पीएफआई से जुड़ा माना जा रहा अब्दुल रहमान तो नहीं मिला, उसके बड़े भाई मीरजहां, जो राजमिस्त्री का काम करता है, उसे एनआईए की टीम बरारी थाना लेकर आयी. उससे गहन पूछताछ की गयी.

Also Read: NIA Raid Bihar: कटिहार व अररिया में NIA की रेड, टेरर फंडिंग मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी
दूसरे दरवाजे से भाई को छोड़ा

बरारी थाना में करीब तीन घंटा कार्रवाई में टीम लगी रही. किसी भी व्यक्ति या मीडिया को अंदर आने नहीं दिया गया. अब्दुल रहमान के भाई मीरजहां को इसी बीच दूसरे दरवाजे से छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दो भाई राजमिस्त्री व एक भाई ड्राइवर का काम करता है. गांव वालों का कहना है कि अब्दुल रहमान गांव कभी-कभार आता है

महबूब आलम नदवी के घर एनआईए की रेड

वहीं रामनगर बंशीबाड़ी गांव के महबूब आलम नदवी के घर एनआईए की टीम ने गुरुवार को दबिश दी. पटना से आयी टीम सुबह करीब सात बजे ही छापेमारी करने पहुंच गयी थी. करीब पांच घंटे तक सघन छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पीएफआई के सक्रिय नेता कहे जाने वाले महबूब आलम नदवी घर से फरार था. एनआईए की टीम ने उसके घर से आधार कार्ड, बैंक अकाउंट सहित कई दस्तावेजों की जांच कर अपने साथ लेकर गयी है. पीएफआइ कनेक्शन को लेकर छापेमारी की गयी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें