13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Cabinet Expansion: बिहार से दिल्ली बुलाए गए BJP के बड़े नेता! नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर आ सकती है बड़ी खबर

Nitish Cabinet Expansion: बिहार (Bihar) में नयी सरकार के गठन के बाद से लगातार चल रहे मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी आज बड़ी खबर दिल्ली से आ सकती है. बिहार भाजपा (Bihar BJP) के सभी बड़े नेता दिल्ली में मौजूद हैं. संसद सत्र के चलते पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil kumar Modi) पहले से ही दिल्ली में हैं.

Nitish Cabinet Expansion: बिहार (Bihar) में नयी सरकार के गठन के बाद से लगातार चल रहे मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी आज बड़ी खबर दिल्ली से आ सकती है. बिहार भाजपा (Bihar BJP) के सभी बड़े नेता दिल्ली में मौजूद हैं. संसद सत्र के चलते पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil kumar Modi) पहले से ही दिल्ली में हैं.

आज बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा आलाकमान के साथ बिहार के नेताओं की बैठक हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री नाग्रेंद्र नाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज रात तक बड़ी खबर सामने आ सकती है. सूत्रों के अनुसार फरवरी के पहले हफ्ते में ही नए चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है. नीतीश कैबिनेट में भाजपा के करीब 12 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. इसमें शाहनवाज हुसैन सहित कई नेताओं के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है.

कहा जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को पूरी तरह लागू किया जायेगा. सभी वर्गों से मंत्री बनाये जायेंगे. भाजपा और जदयू की तरफ से इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसके बावजूद मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के पीछे के प्रमुख कारणों में मंत्रियों की संख्या में तालमेल पर पेच फंसना बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल सरकार के 44 विभागों में से 20 जदयू, 21 भाजपा, दो हम और एक वीआइपी के पास है.

विधानसभा की 243 सीटों के हिसाब से बिहार सरकार में कुल 36 मंत्री बन सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री को छोड़कर फिलहाल 13 मंत्री हैं. ऐसे में 23 नये मंत्रियों के बनने की संभावना है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा और जदयू में 50:50 पर मंत्रियों के बंटवारे की सहमति बन गयी है. हालांकि, दूसरी चर्चा यह भी है कि भाजपा 36 में 22 मंत्री अपना चाहती थी और जदयू कोटे से 14 मंत्री बनाये जाने थे. इसी पर सहमति का इंतजार था.

Also Read: Budget 2021 से बिहार को क्‍या मिला और कहां मिली निराशा? सीएम नीतीश ने की तारीफ तो मांझी ने अलापा आरक्षण राग

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें