23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अब बिहार में मरीजों को आसानी से मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन, सरकार ने लिया ये फैसला

remdesivir injection price in bihar: कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए नया निर्देश जारी किया है. अब मरीज और उनके परिजन रेमडेसिवीर इंजेक्शन सिविल सर्जन और ड्रग्स कंट्रोलर के माध्यम से ले सकते हैं. सरकार ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी की है. राज्य में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 2800 रूपये तय की गई है.

कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए नया निर्देश जारी किया है. अब मरीज और उनके परिजन रेमडेसिवीर इंजेक्शन सिविल सर्जन और ड्रग्स कंट्रोलर के माध्यम से ले सकते हैं. सरकार ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी की है. राज्य में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 2800 रूपये तय की गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन सिविल सर्जन और सहायक औषधि नियंत्रक से लिया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए अब राशि का भी निर्धारण कर दिया है. निर्देश में कहा गया है कि दवा की तय कीमत से अधिक लेने पर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में ये है रेमडेसिवीर की कीमत- बिहार में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत सबसे अधिक 2800 रूपये है. सरकार की ओर से जारी कीमत में कहा गया है कि 100 एमजी कोविफोर रेमडिसिवीर का दाम 2800 से अधिक नहीं लिया जा सकता है. वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अलग-अलग श्रेणी में कीमत तय की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट- वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन के डोज का चौथा खेप जिलों में भेजा गया है, केन्द्र से रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा 16 मई तक बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा, ‘केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को लगातार चिकित्सीय सामग्री, दवा एवं ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. पिछले दिनों बिहार को केन्द्र सरकार से 150 ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर (5 LPM), 3 लाख 90 हजार एंटीजन किट, 90 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 212 बाइपैप मशीन और एसिसरिज मिले है.’ अब बिहार में मरीजों को आसानी से मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Lockdown News: बिहार में किन्नरों ने खोला लॉकडाउन के खिलाफ मोर्चा, बिहार सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें