मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को पटना जिले की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा है कि पटना एम्स में मरीजों के 500 परिजनों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके लिए पटना एम्स को 25 एकड़ अतिरिक्त जमीन राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जो सुझाव दिए हैं, उस पर गौर करें. इससे पहले मुख्यमंत्री को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
उच्चतर शिक्षा के लिए महिलाओं को किया जा रहा प्रोत्साहित
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उच्चतर शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं. उन्होंने बाढ़ में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण और जन्म के दो वर्ष पूरा होने पर संपूर्ण टीकाकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी छूटे नहीं, इस पर विशेष निगरानी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जिले में स्वयं सहायता समूह का गठन और कराएं. साथ ही अधिक से अधिक जीविका दीदियों को इससे जोड़ें.
मसौढ़ी रेलवे गुमटी पर आरओबी और एप्रोच रोड की समस्या का समाधान करें
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मसौढ़ीरेलवे गुमटी पर आरओबी के निर्माण के साथ एप्रोच पथ की समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पथों के निर्माण के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई कार्यकिये जा रहे हैं. समीक्षा बैठक के पूर्व ज्ञान भवन में निचले तल्ले पर जल- जीवन – हरियाली अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, महादलित विकास कार्यक्रम, जैविक खेती के उत्पाद, जीविका दीदियों के उत्पाद सहित अन्य कार्यक्रमों पर आधारित लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.