पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बिहार में सियासी बयानबजी तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां इसपर खुशी जाहिर की है, वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि राहुल गांधी की सजा खत्म नहीं हुई है, वो सजा से बरी नहीं हुए हैं, उनकी सजा केवल स्थगित की गयी है. मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सोमवार को राहुल गांधी लोकसभा आये और सदन की कार्यवाही में शामिल हुए. राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने खुशी जताई है और कहा है कि जब उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी तो सभी को बहुत खराब लगा था.
जब सदस्यता गयी थी तो दुख हुआ था
दरअसल, बिहार म्यूजियम के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ साथ सत्ताधारी दल के कई नेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने को लेकर सवाल किया, तो सीएम नीतीश ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और राहुल गांधी की सदस्यता फिर से बहाल हो गई, यह बहुत खुशी की बात है. नीतीश ने कहा कि उनकी जब सदस्यता चली गई थी तो सभी को खराब लगा था. सुप्रीम कोर्ट से फैसला हो गया तो हर किसी को खुशी है. उन्होंने राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा हुआ है कि उनकी सदस्यता बहाल हो गई है. सीएम ने कहा कि विपक्ष की पार्टियां पूरे देश में एकजुट होकर अगले चुनाव में मिलकर लड़ने जा रही हैं. पटना से इस काम की शुरुआत हुई और अब मुंबई में बैठक होने वाली है.
Also Read: चोखी ढाणी और बाटी-चोखा को टक्कर देगा अब मिथिला हाट का भनसाघर, पारंपरिक व्यजंन का मिलेगा स्वाद
उनको दोषमुक्त नहीं किया गया
दूसरी ओर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जश्न मनाएं राहुल गांधी इसमें रोक कहां है, लेकिन उनको दोषमुक्त नहीं किया गया है, केवल उनकी सजा पर रोक लगाई गई है. अभी ही उनकी अपील पेंडिग है. उसका इंतजार करना चाहिए. जब दो साल की सजा हुई तो उनकी सदयस्ता को रद्द कर दिया गया, फिर उनकी सजा पर रोक लगी, तो उन्हें वापस सदन आने की अनुमति मिली. लेकिन, अभी वो दोषमुक्त नहीं हुए हैं. उनपर जो आरोप है वो अभी भी बरकरार है. उनके सदन में आने से क्या फर्क पड़ने वाला है, इससे पहले भी वो सदन में मेंबर थे, तो उससे कोंग्रस की सेहत पर क्या असर पड़ा.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण में अब किस बात की देरी, बोले संजय झा- दरभंगा में एम्स बनकर रहेगा
राहुल गांधी से एनडीए को कोई परेशानी नहीं
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की वापसी से कांग्रेसी भले ही खुश हो रहे हों, लेकिन उनके सहयोगी दुखी हैं. उनके सदन में वापस आने से सबसे अधिक किसी को दुःख पहुंचा है तो वो हैं शरद पवार, ममता बनर्जी और सबसे ज्यादा नीतीश कुमार दुखी हैं. इन तीनों का बड़ा सपना टूट गया है. इनके सदन में वापस आने से एनडीए को कोई परेशानी नहीं होने वाली है, बल्कि यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी पहले भी सदन के मेंबर थे, तो उस समय क्या कांग्रेस के सेहत पर कोई असर पड़ा था.
राहुल गांधी संसद में लौटे
मालूम हो कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई है. ‘मोदी सरनेम’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की है. ऐसे में सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी संसद पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले गांधी प्रतिमा को नमन किया.