19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार को दिल्ली जाने से पहले किसका फोन आया? लालू से मुलाकात, क्या कांग्रेस से बनेगी बात?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. करीब 7 महीने बाद फिर से नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए दिल्ली कूच किए हैं. मंगलवार को नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की. आज यानी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.

Bihar Politics: मिशन 2024 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर एकबार सक्रिय हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. कई सियासी दलों के प्रमुख ने उनका साथ दिया है लेकिन कांग्रेस का स्टैंड अभी तक क्लियर नहीं हो सका है. हाल में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें फोन किया और दोनों के बीच कुछ सियासी बातचीत भी हुई. उसके बाद अब नीतीश कुमार फिर दिल्ली दौरे पर हैं और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करके फिर एकबार सियासी चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है.

विपक्षी दलों को किसने किया फोन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू ने विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लेकर आने के लिए अधिकृत किया है ताकि वो भाजपा को सत्ता से दूर रखने में बड़ी भूमिका निभा सकें. नीतीश कुमार कुछ महिनों पहले दिल्ली दौरे पर रहे जहां विपक्ष के कई बड़े चेहरों से उनकी मुलाकात हुई थी. लेकिन भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़ी होने वाली मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से उनकी बात नहीं बनी थी. कांग्रेस और नीतीश कुमार में बहुत अधिक साकारात्मक बातचीत का दौर नहीं दिखा. लेकिन अचानक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नीतीश कुमार को किए फोन कॉल ने सियासी चर्चाओं को जोर दे दिया.

Also Read: Bihar Corona Live: पटना में कोरोना की रफ्तार फिर तेज, मिले सबसे अधिक 26 मरीज, जानें जिलों का हाल..
लालू यादव से मुलाकात

नीतीश कुमार बजट सत्र पूरा करने के बाद अब दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में उन्होंने मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से भेंट की है. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मीसा भारती के आवास पहुंचे थे. वहीं ऐसी बात सामने आ रही है कि कांग्रेस से भी नीतीश कुमार की बातचीत इस बार हो सकती है जबकि अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी उनकी मुलाकात संभव है.

कांग्रेस से बनेगी बात?

बता दें कि एकतरफ जहां कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकारने की बात कहती है वहीं नीतीश कुमार के तरफ से हरबार ये स्पष्ट किया जाता रहा है कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लिए व्याकुल नहीं हैं. उनका उद्देश्य केवल विपक्षी दलों को एकजुट करना है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का फोन आने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि बाद में इसके बारे में जानकारी देंगे. आज दोनों की मुलाकात संभव है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें