11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश-तेजस्वी व ललन सिंह, विपक्षी एकता पर होगा बड़ा फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम नीतीश कुमार आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे जहां राहुल गांधी भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

दिल्ली में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से हुई है. सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी खरगे आवास पहुंचे हैं. खरगे के आवास पर ही राहुल गांधी भी मौजूद हैं. आज विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बात तमाम नेताओं के बीच बन सकती है.

तेजस्वी यादव भी मौजूद

बिहार के मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं. वहीं ईडी के दफ्तर में पूछताछ के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्ली गए थे. वहीं सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी हैं. जबकि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे.

Also Read: VIDEO: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर गरीबों का जमीन छीना, पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना?
बैठक बंद कमरे में चली

विपक्षी दलों के इन नेताओं की बैठक बंद कमरे में चल रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं के बीच कोई बात जरुर बनेगी. दरअसल, विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले नीतीश कुमार लगातार कांग्रेस से बातचीत के प्रयास में रहे. कुछ दिनों पहले उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फोन किया था. जिसके बाद अब करीब 7 महीने बाद फिर एकबार नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं.

Also Read: PHOTOS: लालू की पोती को गोद में लिए नीतीश कुमार, क्या दिए तोहफा? तेजस्वी और राजश्री के साथ तस्वीरें देखें..
लालू से मिले नीतीश

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष के आवास में जो बैठक हुई उसमें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अब विपक्षी दलों से आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए अधिक दल साथ आएं. इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे थे.

वशिष्ठ नारायण सिंह से भी मिले सीएम

दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास में लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने भी पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे में नीतीश कुमार कांग्रेस के अलावे अन्य विपक्षी दलों के भी कई नेताओं से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें