14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा रद्द, तेजस्वी यादव और संजय झा चेन्नई के लिए हुए रवाना

विपक्षी एकता की बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार का होने वाले तमिलनाडु रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका कार्यक्रम में आकिरी वक्त पर रद्द हो गया.

विपक्षी एकता की बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार का होने वाले तमिलनाडु रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका कार्यक्रम में आकिरी वक्त पर रद्द हो गया. हालांकि, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम वहां द्रमुक नेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरूर में बनाये गये ‘कलैगनार कोट्टम’ का उद्घाटन करने वाले थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा विपक्षी एकता की 23 जून को होने वाली बैठक से ठीक पहले बहुत अहम माना जा रहा था. हालांकि, रौदा किस कारण से रद्द हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.


विपक्षी एकता से दोनों सीएम का मिलना था महत्वपूर्ण 

विपक्षी एकता की बैठक बिहार में 23 जून हो होनी है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का मिलना कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार दक्षिण भारत में विपक्षी पार्टियों को एकजूट करने के लिए दौरा कर चूके हैं. मगर अचानक उनका दौरा रद्द होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोगों ने नजरें 23 को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक पर टिकी है कि क्या अब एमके स्टालिन इसमें शामिल होने बिहार आते हैं.

Also Read: Bihar Breaking News Live: नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा रद्द, तेजस्वी यादव और संजय झा चेन्नई के लिए हुए रवाना
महागठबंधन 23 जून की कर रहा है तैयारी

बिहार की राजधानी में आयोजित होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर महागठबंधन में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि जदयू, कांग्रेस, राजद के साथ अन्य दल के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं. इस पूरी तैयारी की देखरेख नीतीश कुमार खुद कर रहे हैं. उन्हें अन्य नेताओं को जिम्मेदारी भी दे रखी है. बैठक का आयोजन पहले ज्ञान भवन में किया जाना था. मगर अब बैठक मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद कक्ष में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें