मिशन 2024 के लिए दिल्ली दौरे पर गये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी समेत वामदलों के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब विपक्षी दलें सक्रिय हो गयी है. विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाने के लिए जदयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से दूर रखा जाए. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार सोमवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. सोमवार को उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद नीतीश कुमार भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात कुमार स्वामी से हुई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. इसके साथ ही ओमप्रकाश चौटाला, डी राजा और सीताराम येचुरी से भी नीतीश कुमार मिलेंगे. वहीं बुधवार को उनकी मुलाकात राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से होगी. नीतीश कुमार सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी चुनाव में एकसाथ खड़े होने व भाजपा को हटाने के लिए प्लान तैयार करेंगे.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट से लालू प्रसाद को राहत, आयकर की जद से बाहर हुआ पटना का मॉल व धनौत का प्लॉट
दिल्ली जाने से कुछ ही घंटे पहले नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी. लालू यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि दिल्ली यात्रा के बारे में उनसे बात हुई. वहीं सीएम नीतीश ने साफ शब्दों में ये कहा कि उनकी आकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है लेकिन अगर विपक्षी दलों को साथ लाया जाए तो भाजपा को हराना बेहद आसान होगा. और इसी काम में मैं लगा हूं.
Posted By: Thakur Shaktilochan