29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति

Bihar Politics: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इसे देखते हुए आज महागठबंधन के विधायक दल की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हाल में आयोजित की जा रही है.

Bihar Politics: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान दोनों सदनों में कुल पांच बैठकें होंगी. सदन की कार्यवाही आरंभ होने के पूर्व हुई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के बहिष्कार को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है.सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के मुख्य सचेतकों ने अपने-अपने विधानमंडल सदस्यों को पटना में ही रहने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही, विधानमंडल की बैठकों को देखते हुए आज महागठबंधन के विधायक दल की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हाल में आयोजित की जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके साथ ही, बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भी शामिल होंगे.

बैठक की बनेगी रणनीति

विधायक दल की बैठक में सदन की कार्रवाही के दौरान किन मुद्दों पर सक्रिय रहा है और सरकार की बातों को कैसे रखना है इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही, विपक्ष के द्वारा उठाये गए मुद्दों पर एकजुटता के साथ प्रतिकार करना है. इसके साथ ही, जदयू के विधानमंडल दल की बैठक सोमवार की शाम वित्त, वाणिज्यकर व संसदीय कार्य मंत्री के आवास पर होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार अपने विधायकों और एमएलसी को संबोधित करेंगे. जबकि, राजद के विधानमंडल सदस्यों की बैठक की तिथि तय नहीं हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि तेजस्वी यादव खुद कल विदेश से वापस आए हैं.

Also Read: सावन की पहली सोमवारी को सुलतानगंज में उमड़ा कांवरियों का हुजूम, देखें अजगैबीनगरी की Exclusive तस्वीर
मेरे ऊपर दर्जचार्जशीट में कोई दम नहीं : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा लालू प्रसाद से ही डरती है. बताया कि मेरे ऊपर दर्ज की गयी चार्जशीट में कोई दम नहीं है. इससे पहले भी 2017 में चार्जशीट दर्ज हुई थी. छह साल हो गये, उसमें कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि महागठबंधन में पहले ही तय हुआ था कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षियों को एकजुट करेंगे. यह महागठबंधन देश में लोकतंत्र बचाने के लिए किया गया था. इसमें हमें सफलता भी मिली है. राजद नेता ने दो टूक कहा कि जब -जब हम भाजपा को हराते हैं, तब-तब वह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कार्रवाई करती है. इससे हम लोग डरने वाले नहीं हैं. बिहार की जनता इसका जवाब देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में जिसके खिलाफ इडी जांच हो रही थी, वह भाजपा में आते ही अच्छे हो गये हैं. राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बात नहीं की है. लालू प्रसाद अपनी चिकित्सीय जांच के लिए दिल्ली गये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें