17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: औरंगाबाद में खेत में टूटकर गिरे तार में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आए तीन किशोर, एक की मौत

Bihar News: औरंगाबाद में खेत में गिरे बिजली की तार में करंट दौड़ रहा था. जिसकी चपेट में तीन किशोर आ गए. एक किशोर की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो किशारों की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज चल रहा है.

Bihar News: औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदोसराय कोइरी बिगहा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी,जबकि साथ में रहे दो अन्य किशोर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है.

घूमने के लिए निकले, खेत में गिरे तार की चपेट में आए

मृतक की पहचान कोइरी बिगहा गांव निवासी देवराज मेहता के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घायलों में रविंद प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार और दुधेश्वर मेहता के पुत्र अनिल कुमार शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार गांव के बाहर सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था. तीनों किशोर अपने घर से निकलकर एक साथ हुए और फिर वे घूमने के लिए बधार की ओर जा रहे थे. वहां खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था जिसमें करंट दौड़ रहा था. किसी तरह तीनों उस तार की चपेट में आ गये और झुलसकर उसी जगह पर अचेत हो गये.

एक किशोर की मौत, दो की हालत गंभीर

मौके पर ही विकास कुमार की मौत हो गयी. आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब अचेत हुए किशोरों पर पड़ी तो किसी तरह तार से उन्हें अलग कर ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी. काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. आनन-फानन में दोनों घायल किशोरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: क्या बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा? पुलिस जांच में हकीकत क्या आई सामने, जानिए..
सरस्वती पूजा की खुशियां मातम में बदली

पता चला कि सदर अस्पताल से भी उन्हें किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल काम हो गया. सरस्वती पूजा की खुशियां मातम में बदल गयी. इधर जानकारी मिली कि मृतक के परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार करा दिया.

(औरंगाबाद से सुजीत कुमार सिंह )

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें