12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन कावेरी: सूडान से सुरक्षित निकाले गये 500 बिहारी, सऊदी अरब से मुबंई तक बिहार सरकार की पहल पर मिल रही मदद

सुडान से अब तक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी ऑपरेशन कावेरी से करीब तीन हजार भारतीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सुडान से सुरक्षित जेद्दा पहुंचे सभी बिहारी वहां भारत सरकार के विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे.

कैलाशपति मिश्र, पटना. गृहयुद्ध में फंसे सूडान से करीब 500 बिहारी सुरक्षित जेद्दा पहुंच गये हैं. उन्हें सउदी अरब के जेद्दा स्थित बिहार फाउंडेशन की टीम ने अपने यहां फिलहाल ठहराव दिया है. वहां से गुरुवार को पहले चरण में मुंबई पहुंचे भारतीय लोगों में 48 बिहार के निवासी भी हैं. इनकी अगवानी के लिए बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक सुडान से अब तक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी ऑपरेशन कावेरी से करीब तीन हजार भारतीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सुडान से सुरक्षित जेद्दा पहुंचे सभी बिहारी वहां भारत सरकार के विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे.

सऊदी अरब से मुबंई तक बिहार सरकार की पहल पर मिल रही मदद

बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन की टीम सऊदी अरब से लेकर दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर हर मदद को तैयार है. नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर के नेतृत्व में सूडान से आने वाले बिहार के लोगों की मदद की गयी. ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से सुरक्षित रेस्क्यू करके भारतीय को सऊदी अरब के जेद्दा में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में उन्हें अस्थायी कैंप में रखे जा रहे हैं. बिहार फाउंडेशन के बिहार फाउंडेशन के सउदी चैप्टर के अध्यक्ष ओबैर उर रहमान कहते हैं कि बिहार के सरकार के निर्देश पर उन्हें हर तरह की मदद की.

मुंबई एयरपोर्ट पर खुला हेल्प डेस्क

गुरुवार को सी-़17 विमान से जब सूडान से रेस्क्यू किये गये बिहार के लोग मुंबई एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मुंबई एयरपोर्ट पर बिहार के लोगों के लिये बिहार फाउंडेशन के लिए बनाये गये हेल्पडेस्क का उद्घाटन भी किया.

मुंबई से घर पहुंचने की राह कठिन

सूडान की एक कंपनी में काॅमर्शियल एक्सक्यूटिव के रूप में काम रहे रक्सौल के विशाल चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रयास सूडान से मुंबई तो पहुंच गये हैं, लेकिन आगे की राह कठिन है. मुंबई से बिहार जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. एयर टिकट इतनी महंगी है कि हमलोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है.

Also Read: बागेश्वर बाबा करते हैं ये काम तो बिहार में नहीं होगी उनकी एंट्री, तेज प्रताप ने दी खुली चुनौती

ट्रेन में अलग से एक बोगी की व्यवस्था केंद्र सरकार को करनी चाहिये : आरएस श्रीवास्तव

आयकर आयुक्त और बिहार फाउंडेशन के पूर्व सीइओ आरएस श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में अलग से एक बोगी लगा कार सूडान से आने वालों को मुंबई या दिल्ली से भेजने की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग गोरखपुर, बलिया, सीवान और गोपालगंज के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें