17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गांवों की गालियां अब होंगी रोशन, मार्च तक पंचायतों में लगेंगी 3 लाख से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट

बिहार के पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि सोलर पैनल, बैट्री और लाइट लगाने वाले आपूर्ति कर्ता निर्बाध सामग्रियों की आपूर्ति करेंगे और सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने वाली 10 एजेंसियों तेजी से सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित करेंगी.

बिहार में अब गांव की गलियों को भी रोशन किया जा रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा राज्य के सभी 8058 ग्राम पंचायतों में तीन लाख 22 हजार 320 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है. पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को सोलर स्ट्रीट लाइट के आपूर्ति कर्ता और इंस्टॉल करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों के अलावा ऊर्जा विभाग और ब्रेडा के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मार्च 2023 तक राज्य के हर ग्राम पंचायत के चार-चार वार्डों में 40-40 स्ट्रीट लाइट स्थापित कर दिये जायें.

समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने को लेकर सभी एजेंसियों के साथ इस सप्ताह एग्रीमेंट और बैंक गारंटी का काम पूरा कर लिया जाये. बैठक में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव महिर कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, ब्रेडा के निदेशक महेंद्र कुमार, पंचायत राज के निदेशक रणजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी एजेंसियों को अविलंब पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया.

Also Read: BCECE ने जारी की काउंसलिंग की डेट, नर्सिंग व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग आठ दिसंबर से

राज्य में 12 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है

एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि सोलर पैनल, बैट्री और लाइट लगाने वाले आपूर्ति कर्ता निर्बाध सामग्रियों की आपूर्ति करेंगे और सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने वाली 10 एजेंसियों द्वारा तेजी से सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित किया जायेगा. राज्य में 12 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है. इसमें राज्य की 8058 ग्राम पंचायतों के हर वार्ड में 100 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है. साथ ही हर पंचायत में 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. पहले चरण के बाद अप्रैल से राज्य के शेष सभी पंचायतों के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें