19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पालतू कुत्ते की वफादारी: काल के मुंह से घर के सभी लोगों को निकाल लिया, और फिर त्याग दिये अपने प्राण..

बिहार में एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर घर के लोगों को जिंदा बचाया. घटना पटना के एक गांव की है जहां दो मंजिले मकान में भीषण आग लगी. देर रात को लगी इस आग की भनक नींद से सोए घर के सदस्यों को नहीं लगी. कुत्ते के भौंकने से सभी जगे और जान बची.

Dog News: बिहार में फिर एकबार पालतू कुत्ते ने वफादारी निभाई और अपनी जान देकर मालिक समेत पूरे परिवार को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के गौरीचक गांव की है. जहां गुरुवार देर रात अचानक एक घर में भीषण आग लग गयी. गहरी नींद में सो रहा पूरा परिवार इससे अंजान था. आग की लपटें धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करता रहा. फिर दरवाजे पर बंधे डॉग ने अपनी ड्यूटी निभाई और सबकी जान बच गयी. लेकिन वफादार कुत्ते की जान नहीं बच सकी.

देर रात अचानक घर में लगी आग, गहरी नींद से सो रहे थे घरवाले

गौरीचक गांव में देर रात अचानक एक घर में आग लग गयी. आग की लपटें धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगा और फैलने लगा. इसकी भनक घर के अंदर सो रहे लोगों को तो नहीं लगी लेकिन दरवाजे पर बंधा पालतू कुत्ता इस अनहोनी को भांप गया और जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया. कुत्ता तब तक भौंकता ही रहा जबतक इसकी जानकारी लोगों को नहीं लगी.

पालतू कुत्ता काफी जोर-जोर से भौंकने लगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौरीचक गांव में नागेश्वर राय के दो मंजिले घर में ये आग लगी. देखते ही देखते पूरा घर जलने लगा. सभी अंदर गहरे नींद में सोए थे. अचानक जब पालतू कुत्ता काफी जोर-जोर से भौंकने लगा तो परिवार के सभी लोगों की नींद टूटी. देखा पूरा घर आग की चपेट में था.

Also Read: बिहार में बेटियों के साथ बर्बरता: दबंगों ने कहीं पीट-पीटकर मार डाला, तो कहीं पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

कुत्ते की जलने से मौत

परिवार के लोगों ने हल्ला करना शुरू किया तो ग्रामीण भी आस-पास से जुटे. किसी तरह सबने घर के सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला. लेकिन घर के दरवाजे पर बंधे कुत्ते की जलने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें