14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन पर जबरन पार्किंग शुल्क वसूलने पर भिड़े यात्री, कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला

पटना जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब यात्री व पार्किंग के कर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि एकजुट कर्मियों ने कुछ यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने एक कर्मी को हिरासत में लिया, तो मामला शांत हुआ.

पटना जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब यात्री व पार्किंग के कर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि एकजुट कर्मियों ने कुछ यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने एक कर्मी को हिरासत में लिया, तो मामला शांत हुआ. दरअसल, मंगलवार को कुछ यात्रियों के परिजनों ने रेलवे पुलिस को शिकायत की है कि उनसे जबरन पार्किंग का शुल्क वसूला गया, जबकि महज दो से तीन मिनट में ही वह पार्किंग से निकल गये थे, लेकिन उन्हें निकास प्वाइंट पर रोक कर रुपये वसूले गये.

Also Read: बिहार पुलिस का नया कीर्तिमान, 12 घंटे में दबोचे 2877 कुख्यात अपराधी, डीआइजी ने कही बड़ी बात

एक साथ चार ट्रेनें आने से बढ़ गयी थी यात्रियों की भीड़

मंगलवार होने के कारण महावीर मंदिर में अधिक भीड़ थी. वहीं, उस समय दिन में एक साथ तीन-चार ट्रेनें जंक्शन पहुंच गयी थीं. कई मोटरसाइिकल वाले अपने यात्रियों को जंक्शन परिसर में ही उतारकर जब लौटने लगे, तब पार्किंग वाले उनसे जबरन पार्किंग शुल्क मांगने लगे. जब बाइक वालों ने यह कहकर विरोध किया कि उनलोगों ने गाड़ी पार्क ही नहीं की, फिर पार्किंग शुल्क क्यों दें? इसके बाद पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इसका दूसरे यात्रियों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया. इधर, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि नियम के खिलाफ जबरन वसूली करने पर कोई भी यात्री आरपीएफ अथवा जीआरपी थाने से इसकी शिकायत कर सकते हैं. मामला सही पाया गया तो रेलवे पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें