Patna Smart City: राजधानी पटना का स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण हो रहा है. मधुबनी पेंटिग के बाद आकर्षक आकृतियों से राजधानी पटना को सजाया जा रहा है. आपको बता दें कि यह आकृतियां इतिहास के गौरव की याद दिलाएंगी. साथ ही स्मार्ट सिटी की सुंदरता में भी इन आकृतियों से बढ़ोतरी होगी. जानकारी के अनुसार इसके लिए चार जगह को चिन्हिंत किया गया है. इसमें जीपीओ गोलंबर, आर ब्लॉक गोलंबर,अदालतगंज तलाब और मिठापुर तिराहा शामिल है. फिलहाल, अभी इन जगहों पर आकृतियों के निर्माण का काम चल रहा है.
बता दें कि जीपीओ गोलंबर पर राजकीय पक्षी गौरैया की आकृति का निर्माण किया जा रहा है. इसमें अभी आकृति को लगाया जा चुका है. इसके बाद अब इसके सौंदर्यीकरण के काम को किया जाएगा. यहां एक पौधे की आकृति का निर्माण हुआ है. इसमें टहनियों पर गौरैया बैठी नजर आ रही है. इस टहनियों पर पांच गौरैया है. यह अलग-अलग टहनियों पर है. बताया जा रहा है कि कांसा और ऐल्यूनियम से इस पौधे का निर्माण हुआ है. इसकी ऊंचाई 12 फीट की है, जबकि चौड़ाई छह फीट है. दरअसल, इस आकृती से गौरैया पक्षी के सरंक्षण के लिए जागरुकता भी फैलाई जाएगी.
Also Read: बिहार के किसान अब नहीं रहेंगे गरीब, इस फूल की खेती से लाखों का मुनाफा, 20 हजार रुपए लीटर बिकता है इसका तेल
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने शहर में कई जगहों पर मधुबनी पेंटिंग बनवाई थी. इससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लग गया था. मिथिला की पेंटिग को बढ़िया कलाकारों ने पटना के अलग-अलग इलाकों पर रंगों से सजाया था. मोइनल हक स्टेडियम के मुख्य गेट पर भी मधुबनी पेंटिंग की सुंदरता देखने को मिली. पटना जक्शन से लेकर पाटलिपुत्र खेल परिसर को पेंटिंग से सजाया गया. इसके बाद अब आकर्षक आकृति लोगों का ध्यान खींचने के लिए तैयार की जा रही है.
Published By: Sakshi Shiva