बिहार नेशनल कॉलेज (BN College) के एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दौरान शनिवार को भारी हंगामा हुआ. स्पोर्ट्स मीट में पुरस्कार वितरण के लिए भू तत्व एवं खनन मंत्री रामानंद यादव भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. मंत्री के सामने ही छात्र संघ के प्रतिनिधि हंगामा करने लगे. कुछ छात्रों ने मंच के सामने कुर्सियां भी फेंकने की कोशिश की. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजकिशोर प्रसाद के मुताबिक छात्र प्रतिनिधि मंत्री के साथ मंच पर जगह की मांग कर रहे थे, मांग अनसुनी कर दी गयी, तो वे हंगामे पर उतारू हो गये. छात्र संघ प्रतिनिधियों पर कुलपति के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
छात्र नेताओं को मंच पर नहीं मिली जगह
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन के कहा कि कुलपति के प्रति काफी सम्मान है और किसी भी तरह की कोई जातिसूचक टिप्पणी नहीं की गयी है. जब प्रिंसिपल डॉ राजकिशोर प्रसाद से मंच पर जगह देने की गुजारिश की गयी, तो उल्टेप्रिंसिपल ने ही छात्र संघ को नहीं पहचानने की बात कह रहे थे. हमारे ऊपर कुर्सियां फेंकने का आरोप पूरी तरह से गलत है. छात्र संघ ने किसी को नहीं उकसाया है.
कुलपति ने कार्यक्रम को किया स्थगित
छात्रों के लगातार हंगामे से आहत कुलपति ने बीच में ही कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. घटना के बाद प्रिंसिपल राजकिशोर प्रसाद ने शिक्षकों के साथ बैठक की. प्रिंसिपल ने पटना विवि प्रशासन से आरोपित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है. बीएन कॉलेज प्रशासन ने घटना के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपितों की पहचान का फैसला किया है. पहचान के बाद पटना विवि प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी. प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की बैठक बुलाई. शिक्षकों ने छात्र प्रतिनिधियों के व्यवहार को आपत्तिजनक कहा, घटना को काला धब्बा बताकर घोर निंदा की.