15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंक्शन से विष्णुपद के लिए रिंग बस, ऑटो व इ-रिक्शा का किराया तय, गयाजी जाने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

Pitru Paksha Mela 2022: गया में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न रूटों का किराया तय किया है. अब गयाजी जाने वाले लोगों को अधिक किराया नहीं देना पड़ेगा.

गया. देश-विदेश से अपने पूर्वजों में आस्था लेकर कर्मकांड करने के लिए गया में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न रूटों का किराया तय किया है. ताकि किसी भी तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो या वाहन चालक से मोलभाव न करना पड़े. तीर्थयात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाये. इसके जिला प्रशासन ने शहर में तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए बनाये गये आवासन में किराया से संबंधित सूचना पोस्टर के माध्यम से दी है. मेला रिंग बस, ऑटो व इ-रिक्शा का किराया तय किया है. साथ ही पितृपक्ष के दौरान गया जंक्शन से 34 विभिन्न स्थलों के लिए 24 घंटे प्रीपेड ऑटो रिक्शा की सुविधा मिलेगी. वहीं टैक्सी ऑन कॉल की भी सुविधा मिलेगी.

रिंग बस, ऑटो व इ-रिक्शा का किराया तय

रिंग बस : जंक्शन से विष्णुपद —– 20 रुपये

विष्णुपद से बोधगया —–25 रुपये

विष्णुपद से प्रेतशिला —– 35 रुपये

गया कॉलेज खेल परिसर से रामशिला—– 25 रुपये

कंडी नवादा से विष्णुपद —–25 रुपये

गांधी मैदान से विष्णुपद —– 20

गया जंक्शन से 34 स्थानों के लिए 24 घंटे के लिए प्रीपेड ऑटो की सुविधा

पितृपक्ष के दौरान गया जंक्शन से 34 विभिन्न स्थलों के लिए 24 घंटे प्रीपेड ऑटो रिक्शा की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही है.

यहां देखें तय किराया

गया जंक्शन से विष्णुपद का किराया—- 30 रुपये, रिजर्व 120 रुपये

गया जंक्शन से टिल्हा धर्मशाला का किराया —- 25 रुपये, रिजर्व 100 रुपये

गया जंक्शन से गया कॉलेज खेल परिसर का किराया —-20 रुपये, रिजर्व 80 रुपये

गया जंक्शन से रामशिला का किराया —- 15 रुपये, रिजर्व 60 रुपये

बागेश्वरी गुमटी से विष्णुपद का किराया —- 40 रुपये, रिजर्व 160 रुपये

टिल्हा धर्मशाला से रामशिला का किराया —- 35 रुपये, रिजर्व 140 रुपये

Also Read: Pitru Paksha: गयाजी प्रेतशिला पहाड़ पर आज भी भूत-प्रेत का वास, जानें ‘उड़ल सत्तू पितर को पैठ हो’ की कहानी
बागेश्वरी गुमटी से गांधी चौक टावर का किराया

बागेश्वरी गुमटी से गांधी चौक टावर का किराया —- 20 रुपये, रिजर्व 80 रुपये

बागेश्वरी गुमटी से गेवाल बिगहा का किराया —- 20 रुपये, रिजर्व 80 रुपये

बागेश्वरी गुमटी से गया जंक्शन का किराया —- 10 रुपये, रिजर्व 40 रुपये

पंचायती अखाड़ा से गेवाल बिगहा का किराया —- 25 रुपये, रिजर्व 100 रुपये

पंचायती अखाड़ा से टावर चौक का किराया —- 10 रुपये, रिजर्व 40 रुपये

पंचायती अखाड़ा से गया कॉलेज खेल परिसर का किराया —- 30 रुपये, रिजर्व 120 रुपये

जानें गया जक्शन से मेडिकल कॉलेज का किराया

गया जक्शन से मेडिकल कॉलेज का किराया —- 30 रुपये, रिजर्व 120 रुपये

टावर चौक से एपी कॉलोनी का किराया —- 25 रुपये, रिजर्व 100 रुपये

टावर चौक से चंदौती मोड़ का किराया —- 30 रुपये, रिजर्व 120 रुपये

गया जंक्शन से गांधी मैदान बस स्टैंड का किराया —-15, रिजर्व 60 रुपये

मुफस्सिल मोड़ से टावर चौक का किराया —- 10 रुपये, रिजर्व 40 रुपये

एयरपोर्ट से विष्णुपद का किराया —- 40, रिजर्व 160

एयरपोर्ट से मंगला गौरी का किराया —- 40, रिजर्व 160

एयरपोर्ट से बोधगया का किराया —- 25 रुपये, रिजर्व 80 रुपये

एयरपोर्ट से गया जंक्शन का किराया —- 40 रुपये, रिजर्व 160 रुपये

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत के लिए हेल्प लाइन नम्बर 9266628168 पर संपर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम नम्बर 0631-2222259, 0631-2222253 जारी किया है. जिला परिवहन पदाधिकारी 6202751055

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें