18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: हाजत में बंद 5 पुलिस अधिकारी, अंदर ही पानी, खैनी और मूत्रत्याग… SP ने दिया दंड? वीडियो वायरल

नवादा में पुलिसकर्मियों को हाजत में बंद करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नवादा एसपी ने दंड स्वरूप आदेश देकर इन्हें अंदर बंद करवा दिया.

बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी एक हाजत में बंद हैं. वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी अंदर हाजत में परेशान दिख रहे हैं. कोई अंदर बेचैन होकर पानी पी रहे हैं तो कोई अंदर ही खैनी लगाते दिख रहे हैं. मूत्रत्याग के लिए अंदर हवालात में ही कैदियों के लिए बने स्थान को यूज कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि ये वीडियो नवादा के एक थाना का है और इन पुलिसकर्मियों को नवादा एसपी ने दंड के रुप में बंद करवाया है.

थाने के हाजत में बंद पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा नगर थाना में कांड रिव्यू के दौरान पांच पुलिस पदाधिकारी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही व कांडों की निबटारा के प्रति उदासीनता को लेकर उसी थाने के हाजत में बंद करने की बात आ रही है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने फेक न्यूज की बात कही है. यानि हाजत में बंद की घटना से साफ इंकार किया है. मगर उन्होंने यह स्वीकार किया कांड रिव्यू के दौरान थाने में पदस्थापित पांच पुलिस पदाधिकारी को कांड निष्पादन के प्रति लापरवाही व अपने जिम्मेदारी से भागने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है.

बिहार पुलिस एसोसिएशन का एतराज

सोशल मीडिया की वायरल खबर पर बिहार पुलिस एसोसिएशन काफी गंभीर हो गए है. जिले से लेकर राज्य स्तर की पुलिस एसोसिएशन ने कड़ा एतराज किया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय पर कड़ा एतराज जताया है. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की तथा न्यायिक जांच की मांग की है.


Also Read: मिशन 2024: भाजपा को हराने 100 से अधिक सीटों पर खेला करने की तैयारी, 4 राज्यों का जानें सियासी समीकरण
हाजत में बंद किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं

अध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस तरह किसी भी पुलिस अधीक्षक की करवाई से कनीय पुलिस पदाधिकारियों में मनोबल कमजोर होता है. किसी तरह की लापरवाही पर कागजी दस्तावेज के सहारे ही करवाई की जा सकती है. बिना किसी बड़े जुर्म के हाजत में बंद किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है.

एसपी स्तर से सीसीटीवी फुटेज की भी छेड़छाड़!

मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी थानों में सीसीटीवी लगाया गया है. गुरुवार की देर रात की घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी बात कहा है. पीड़ित दरोगा शत्रुध्न पासवान, राम परेखा सिंह, जमादार संतोष कुमार, संजय सिंह, रामेश्वर उरांव पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एसपी स्तर से सीसीटीवी फुटेज की भी छेड़छाड़ की बात आ रही है.

एसपी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार से एसपी डॉ गौरव मंगला पर उचित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पूरी घटना शुक्रवार की वायरल खबर की है, लेकिन नगर थाना थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह भी इन सब घटना से इनकार कर रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें