22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के ज्वाइंट अकाउंट में निवेश कर हर महीने पा सकते हैं 10650 रुपये, जानें कैसे

Post Office Scheme: डाक विभाग के मंथली इनकम स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट में निवेश कर निवेशक हर माह 10,650 रुपये की रकम पा सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक एक बार निवेश कर एकमुश्त राशि हर माह ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

Post Office Scheme: डाक विभाग के मंथली इनकम स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट में 18 लाख निवेश कर निवेशक हर माह 10,650 रुपये की रकम पा सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक एक बार निवेश कर एकमुश्त राशि हर माह ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल ब्याज की दर 7.1 फीसदी है. इस स्कीम में लॉक इन पीरियड एक साल का होता है. एक साल के बाद पेमेंट लेने पर दो फीसदी की कटौती की जाती है.

दो विकल्पों में निवेशक कर सकते हैं पैसा जमा

निवेशक के पास दो विकल्प होते हैं. वह इस राशि को निकाल भी सकते हैं और इस स्कीम में दोबारा निवेश भी कर सकते हैं. 2023-24 के आम बजट में इस स्कीम में सिंगल एकल निवेशक राशि की सीमा 4.50 लाख रुपये से बढ़ाकर नौ लाख रुपये की गयी है. वहीं ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपये किया गया है. बढ़ायी गयी राशि सीमा एक अप्रैल से लागू होगी. हालांकि, इसके अलावा भी डाक विभाग में कई स्कीम है जिनमें निवेश का लाभ निवेशक ले सकते हैं.

Also Read: LIC में निकली बंपर भर्ती, 9300 पदों पर स्नातक युवा कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी, जानें डिटेल

15 लाख के निवेश पर हर महीने मिलेगा नौ हजार

वित्तीय जानकार टीडी सिंह ने बताया कि अगर कोई निवेशक 15 लाख रुपये का निवेश करता है, तो ब्याज के रूप में हर माह लगभग नौ हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, सिंगल 18 लाख रुपये का निवेश करने पर निवेश को 10,650 रुपये निवेशक के अकाउंट में हर माह की पहली तारीख को अपडेट हो जायेगा. ये राशि मैच्योरिटी तक आपको मिलती रहेगी. वहीं, सिंगल अकाउंट के तहत निवेशक नौ लाख रुपये निवेश करते है, तो मंथली ब्याज लगभग 5,325 रुपये मिलेगा. वहीं पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय योजना किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करके आप 7.2 फीसदी के हिसाब से रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि आप 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम जितनी चाहे उतनी राशि का निवेश कर सकते हैं. यह राशि केवल 100 रुपये के मल्टीपल में होनी चाहिए. इसमें आपको पैसे 120 महीने में डबल हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें