22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में आपूर्ति लाइन पर हुए 180 करोड़ खर्च,फिर भी विसर्जन शोभायात्रा के लिए 30 घंटे काटी बिजली

Bihar: भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाले गये शोभायात्रा को लेकर एहतियातन बिजली कटौती की गयी. आश्चर्य की बात ये है कि 180 करोड़ खर्च करने के बाद अब भी करीब 30 घंटे बिजली काटनी पड़ जाती है. जिससे शहरवासी काफी परेशानी का सामना करते रहे.

Bihar News: भागलपुर में शहर के लोगों ने इस बार भी काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिजली की लंबी कटौती का सामना किया. दरअसल, शहर की बिजली 30 घंटे तक ठप रही थी. हाल यह रहा कि बुधवार को पूरी रात बिजली नहीं रही और इसके दूसरे दिन गुरुवार को भी पूरे दिन लोगों को बिजली का दर्शन नहीं हुआ. यही नहीं, विसर्जन रूट पर तो रात दो बजे तक बत्ती गुल रह गयी थी. जबकि, आपूर्ति लाइन में सुधार पर करीब 180 करोड़ खर्च हुआ है. बावजूद, इसके शहर के लोगों को न तो दिन में चैन मिला और न रात में सुकून.

शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटती रही

शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटती रही थी. जब भी जिस इलाके में विसर्जन के लिए प्रतिमा निकाली गयी, उधर की बिजली काट दी गयी. यह सिलसिला बुधवार रात करीब 10 बजे से शुरू हुआ था. इसके अगले दिन गुरुवार रात 2 बजे तक जारी रहा था. दरअसल, भागलपुर का सबसे बड़ी विसर्जन शोभायात्रा निकली गयी थी और एहतियात के तौर पर बिजली काटी गयी.

दक्षिणी शहर : 22 घंटे से ज्यादा कटी रही बिजली, गहराया रहा जलसंकट

दक्षिणी शहर में 24 घंटे बिजली ठप रही. बुधवार शाम से रात 10 बजे तक बिजली आती-जाती रही और इसके बाद से अगले दिन गुरुवार शाम करीब आठ बजे तक बत्ती गुल थी. हालांकि, बीच में सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 20 मिनट के लिए बिजली आयी मगर, कोई फर्क नहीं पड़ा.

Also Read: Bihar: भागलपुर के मेला में गैस बैलून बेचने वाले का सिलेंडर पटका! विस्फोट के बाद विक्रेता के उड़े चिथड़े
सबसे बाद में चालू हुआ मायागंज, नगर निगम व आदमपुर फीडर

शहर में सबसे पीछे तीन फीडर मायागंज, नगर निगम व आदमपुर चालू हुआ. वहीं, परवत्ती की प्रतिमा पहुंचे के साथ दिन में ही इस फीडर की बिजली बंद करा दी गयी थी. लोगों को फीडर चालू होने के लिए आधी रात के बाद तक इंतजार करना पड़ा.

विसर्जन रूट के लोग सबसे ज्यादा रहे परेशानी

विसर्जन रूट के लोग सबसे ज्यादा परेशानी रहे. दरअसल, विसर्जन शोभायात्रा में आगे चल रही प्रतिमा आदमपुर चौक पर थी, तो जुलूस की अंतिम प्रतिमा स्टेशन चौक पर. इस कारण से पूरे रूट की बिजली काट दी गयी थी. इससे पहले पूरे शहर की बुधवार रात बिजली बंद रही थी. क्योंकि, हर जगह से प्रतिमाएं वेदी से उठायी जा रही थी. वहीं, विसर्जन रूट पर प्रतिमाएं जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे फीडरों को बंद किया जा रहा था. इससे बिजली संकट गहराया रहा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें