22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में सबसे ज्यादा बिहारियों के पास प्रधानमंत्री जनधन खाता, 5.38 करोड़ खातों में जमा है 19200 करोड़ रुपये

गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना (PMJDY) के तहत बिहार के 68.0% आबादी के पास प्रधानमंत्री जनधन खाते हैं. प्रतिशत के हिसाब से यह देश में सबसे अधिक है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कुल आबादी की 51.1% आबादी के पास ही पीएमजेडीवाइ खाते हैं.

गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना (PMJDY) के तहत बिहार के 68.0% आबादी के पास प्रधानमंत्री जनधन खाते हैं. प्रतिशत के हिसाब से यह देश में सबसे अधिक है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कुल आबादी की 51.1% आबादी के पास ही पीएमजेडीवाइ खाते हैं. हालांकि, कुल खाता संख्या और जमा के आधार पर उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. चार जनवरी, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 5.38 करोड़ पीएमजेडीवाइ खातों में 19200 करोड़ जमा हैं,जबकि उत्तर प्रदेश के 8.57 करोड़ खाते में 37217 करोड़ जमा हैं. यदि प्रति खाता जमा राशि की बात करें , तो भी बिहार के लोगों के खाते में उत्तर प्रदेश के लोगों की PMJDY खाते की तुलना में अधिक राशि जमा है. बिहार में प्रति खाते 2821 रुपये जमा हैं और उत्तर प्रदेश में 2404 रुपये.

देश में खुले 46 करोड़ खाते

पीएमजेडीवाइ की शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को हुई थी, तब से लेकर अभी तक इन आठ साल में 46 करोड़ से भी अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं. जिनमें 1.83 लाख करोड़ रुपये जमा हैं. इस योजना की सहायता से देश के 67% ग्रामीण आबादी की पहुंच अब बैंकिंग सेवाओं तक हो चुकी है. 56% महिलाओं ने भी जनधन खाते खुलवाए हैं.

जीरो बैलेंस पर खुलता है खाता,दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट सुविधा भी

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खुलता है. इस खाते में लेनदेन के अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं. इनमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी व चेकबुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं.जनधन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जायेगी. यह सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले यह रकम पांच हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दिया है.

कैसे खोले अकाउंट ?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता सरकारी और निजी बैंकों में खोला जाता है, लेकिन अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है, तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है. हर खाते पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें