15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीतामढ़ी में कॉलेज के अंदर प्रोफेसर का मर्डर, बांका में प्रेमी की हत्या करके लड़की को लेकर भागे बदमाश

बिहार में अपराध की कई बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं. सीतामढ़ी में प्रोफेसर की हत्या कॉलेज के अंदर घुसकर बदमाशों ने कर दी. वहीं पंचायत समिति सदस्य को भी गोली मारी गयी. बांका में प्रेम प्रसंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

Bihar Crime News: बिहार में अपराध की कई घटनाएं सामने आयी हैं. सीतामढ़ी में दो बड़ी घटनाओं ने सनसनी फैला दी. सीतामढ़ी में कॉलेज के अंदर घुसकर प्रोफेसर की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. एसआरके गोयनका कॉलेज के साइंस ब्लॉक के फिजिक्स विभाग में घुसकर विभागाध्यक्ष व कॉलेज के बर्सर प्रो डॉ रवि पाठक को गोली मारी गयी. बदमाशों की एक टोली ने योजनाबद्ध तरीके से प्रो रवि पाठक को गोली मारी है. उसमें कॉलेज का एक कर्मचारी भी पुलिस के रडॉर पर है. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो पुलिसिया जांच में यह सामने आ रहा है.

सीसीटीवी में क्या दिखा?

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति पीठ पर एक बैग लटका कालेज परिसर स्थित विज्ञान भवन में घुसकर बरामदे में घुम रहा है. पहले वह रसायन शास्त्र विभाग के कार्यालय तक गया. थोडी़ देर रुकने के बाद वह वापस भौतिकी विभाग कार्यालय के पास आकर रुक गया. थोडी़ देर बाद उस व्यक्ति द्वारा कार्यालय के अंदर घुसकर भौतिकी विभाग के एचओडी प्रो रवि पाठक को गोली मार दी गयी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से आराम से निकल गया. पुलिस को आशंका है कि अपराधी की संख्या एक से अधिक है. घटनास्थल के आसपास कालेज परिसर में दूसरे अपराधी के रहने की संभावना है. पुलिस एक-दो दिन पहले का भी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देख रही है. आशंका है कि अपराधी पहले भी कॉलेज परिसर में आकर प्रो रवि पाठक की रेकी कर सकते हैं. बताया गया कि प्रो रवि पाठक दो दिन पहले ही अपने घर यूपी के अलीगढ़ से आये थे. अपराधी द्वारा गोली मारने की सही कारण समझने को लेकर कालेज कर्मी व कॉलेज परिसर में बन रहे भवन के ठेकेदार सहित कई लोगों से पुलिस जानकारी जुटा रही है. ताकि जल्द से जल्द अपराधी की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके. घटना के बाद कॉलेज को प्राचार्य के आदेश पर बंद कर दिया गया.

Also Read: पटना के गांधी मैदान की देखें PHOTOS, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र
सीतामढ़ी में पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली

सीतामढ़ी शहर स्थित गोयनका कॉलेज में प्रो रवि पाठक को गोली मारने के बाद छह घंटे के अंदर बदमाशों ने बथनाहा प्रखंड क्षेत्र की महुआवा पंचायत के सुरगहियां टोले गांव में मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह कुशवाहा को तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है. घायल कुशवाहा दिग्घी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं. घटना की सूचना मिलने पर कुशवाहा के पैतृक गांव हरी बेला से सैकड़ों की संख्या में परिजन व समर्थक घटनास्थल के बाद निजी नर्सिंग होम पहुंचे गये. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम छह बजे महुआवा व हरि बेला गांव के बीच में दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कुशवाहा को गोली मारी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पटना में बालू माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष

पटना-भोजपुर सीमा से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी के बालू घाटों पर अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं का खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की देर रात बिहटा थाने के पथलौटिया बालू घाट पर माफियाओं के बीच अचानक गोलीबारी से पूरा इलाका गूंज उठा. इस दौरान बालू माफियाओं के बीच दोनों तरफ से आधुनिक हथियार से करीब सैकड़ों राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, बालू माफियाओं ने अवैध खनन में लगी चार पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची बिहटा पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किये.एसटीएफ समेत कई थानों की पुलिस के साथ बिहटा, भोजपुर, छपरा के बालू घाटों तक कई घंटों तक छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देखते ही सभी बालू माफिया नदी के रास्ते से फरार हो गये.

बांका में प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, युवती को लेकर फरार हुए अपराधी

बांका में सदर थाना क्षेत्र के कटोरिया रोड़ के भसौना बांध के समीप मंगलवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, शहर के जगतपुर निवासी प्रभाकर चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार चौधरी अपने स्कूटी से शहर की कोई एक युवती को लेकर घूमने गया था. इस बात की जानकारी हत्यारे को मिलने पर दोनों को खोजने कटोरिया रोड़ की ओर निकला. इसी दौरान लौटने के क्रम में भसौना बांध के समीप स्कूटी पर सवार सुमन चौधरी व युवती अपराधियों को रास्ते में ही मिल गये. इसके बाद दोनों अपराधियों ने उसे रोककर पहले कुछ बातचीत की. फिर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या कर देने के बाद दोनों अपराधियों ने युवती को अपने बाइक पर बैठा कर घटनास्थल से फरार हो गये. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शंभु यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. इसी बीच उनके परिजनों व मुहल्लेवासियों को घटना की जानकारी मिलते ही सभी अस्पताल पहुंचे. यहां घटना का मुहल्लेवासियों ने जमकर विरोध किया. अस्पताल में मौजूद मृतक युवक के पिता ने बताया है कि घटनास्थल के समीप मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया है कि युवती के मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था. बाइक से आये दो युवकों ने सुमन के सिर में गोली मारकर कर मौके से युवती लेकर फरार हो गये. पुलिस मौके पर से मृतक का स्कूटी बरामद किया है. खबर लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

सहरसा में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी धराए

सहरसा में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.एसपी ने बताया कि सौरबाजार थाना द्वारा थाना क्षेत्र के संविदा चौक से दक्षिण रतन मेहता की बंद दुकान के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान दोपहर तीन बजे एक बिना नंबर के उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को उपस्थित पदाधिकारी पुअनी बैजनाथ सिंह कुशवाहा एवं जिला सशस्त्र बल ने रोक कर जांच कराने के लिए कहा गया. इसके बाद कार से दो लड़का बाहर निकलकर आग बबूला होते हुए वाहन चेकिंग का विरोध करने लगे एवं उपस्थित पदाधिकारी व बलों के साथ हाथापाई करने लगे. हाथापाई के दौरान एक लड़का पप्पू कुमार पाल के कमर से एक लोडेड देसी पिस्तौल नीचे गिरा. इसी दौरान कार में बैठा चालक कार लेकर बहुत तेजी से भागने में सफल हो गया. उपस्थित पदाधिकारी व बलों ने दोनों का सत्यापन के क्रम में दूसरे लड़के के पास से एक मैगजीन दो कारतूस बरामद किया. दोनों को थाना लाने के बाद पूछताछ में पता चला कि दोनों लड़का मधेपुरा जिला अंतर्गत घैलाढ थाना के चिट्टी टोला भगवानी का रहनेवाला है. दोनों लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए सहरसा आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें