12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कैरियर एडवांसमेंट योजना के तहत हो शिक्षकों का प्रोमोशन, नहीं तो कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिया निर्देश

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कुलपतियों से कहा है है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत संचालित अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए परिनियम के तहत प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाये. इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए. प्रोन्नति विश्वविद्यालय पर होनी है.

बिहार के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत कॉलेजों में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत शिक्षकों को प्रोन्नति करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है . इस संदर्भ में विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी कुलपतियों को पत्र लिखकर कहा है कि एडवांसमेंट स्कीम के तहत ही प्रोन्नति में शैक्षणिक और शोध संबंधी मानकों का पालन किया जाये. इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधित पदाधिकारी कठोर कार्यवाही के पात्र होंगे. कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति के लिए इंटरनेशनल और नेशनल पेटेंट , रिसर्च प्रोजेक्ट की संख्या और इ – कंटेंट में उसकी दक्षता और उपलब्धि की अहम भूमिका निर्धारित की गयी है.

योग्यता होने की तीन सारणियां तय

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कुलपतियों से कहा है है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत संचालित अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए परिनियम के तहत प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाये. इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए. प्रोन्नति विश्वविद्यालय पर होनी है. करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति के लिए जरूरी अहर्ताओं और योग्यता होने की तीन सारणियां तय की गयी हैं, जिसके आधार पर शिक्षकों की शैक्षणिक एवं शोध संबंधी गतिविधियों का मूल्यांकन किया जायेगा.

इस आधार पर होगा प्रोमोशन के लिए मूल्यांकन 

शिक्षक के पास पीएचडी के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन सक्रिय रूप से शामिल होने के प्रमाण होना चाहिए. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की तरफ से आयोजित छोटी-बड़ी शोध परियोजनाओं का संचालन करना भी जरूरी होगा. इसके अलावा यूजीसी के जर्नल में स्वयं या संयुक्त रूप से शोध प्रकाशित होना चाहिए. इसके अलावा प्रोन्नति के लिए शिक्षक को विद्यार्थी से संबंंधित को-करिकुलर गतिविधियां मसलन स्टूडेंट क्लब, कैरियर काउंसलिंग, स्टूडेंट समिनार एनसीसी, एनएसएस गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित भी जरूरी है. कुल मिलाकर इन कसौटियों के आधार पर प्रोन्नति के लिए मूल्यांकन किया जायेगा. मूल्यांकन की तीन कैटेगरी मसलन अच्छी, संतोषजनक और असंतोषजनक तय की गयी हैं.

Also Read: BCECEB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 24 और 25 जून को, जानें कब होंगी अन्य परीक्षाएं
पेटेंट और इ कंटेंट और शोध में दक्षता का प्रोन्नति में होगा विशेष योगदान

एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति के लिए रिसर्च पेपर की कैटेगरी और उनके अंक तय किये गये हैं. उदाहरण के लिए इंटरनेशनल पब्लिकेशन, नेशनल पब्लिकेशन, इंटरनेशनल और नेशनल पब्लिशर में के संपादक की भूमिका रही हो. किताबें लिखी हों. साथ ही भारतीय और विदेशी भाषा में दक्षता प्रदर्शित की हो. इन सब के अंक तय किये गये हैं. यह समूची गतिविधियां सभी तरह के स्टीम के शिक्षकों के लिए मान्य होंगी. प्रोन्नति के परिनियम का गजट नोटिफिकेशन जुलाई 2022 में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें