Bihar Transfer-Posting: बिहार सरकार ने मंगलवार की रात को 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें 13 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के और पांच बिहार पुलिससेवा के अधिकारी शामिल है. वहीं सबकी नजर अभी पूर्णिया पर ही टिकी हुई थी. जहां के एसएसपी हाल में ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गये और एसएसपी के सरकारी आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है. इसका इंतजार किया जा रहा था कि मुख्यालय से अब किसे पूर्णिया की कमान सौंपी जाएगी. जिसके बाद अब मंगलवार देर शाम पूर्णिया को नया एसपी मिल गया है. आमिर जावेद अब पूर्णिया के नये एसपी होंगे.
आइपीएस अधिकारी आमिर जावेद को पूर्णिया का नया एसपी बनाया गया है. बेहद चर्चे में रहे पूर्णिया की कमान उन्हें सौंपी गयी है. आमिर जावेद जमालपुर में रेल एसपी की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. 2012 बैच के आईपीएस आमिर जावेद को पिछले साल प्रमोट किया गया था. उनकी गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है. रेल एसपी रहते उन्होंने नशाखुरानी गिरोह को ध्वस्त करने काफी सक्रियता से काम किये.
Also Read: Bihar: गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए खोज तेज, वारंट लेकर यूपी जा सकती है पुलिस की टीम
बता दें कि पूर्णिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एसपी को सस्पेंड किया गया. वहीं पहली बार एसपी आवास में भी छापेमारी पहली बार ही की गयी. पूर्णिया के थानों में भी भ्रष्टाचार की जड़ें पसर गयी थी. एसपी दयाशंकर ने ही भ्रष्टाचार का पांव पसारते हुए कई पुलिसकर्मियों को इसमें लिप्त कर लिया था. अब नये एसपी के पास इन चीजों को सही करने का चैलेंज होगा.
गौरतलब है कि मंगलवार शाम को बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किये. इस दौरान कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. जिसमें पूर्णिया के एसपी भी नये तैनात किये गये. पुलिस महकमे की बात करें तो इस बार 13 आइपीएस अधिकारियों और 5 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है.
Posted By: Thakur Shaktilochan