11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी ने पहले चरण के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सभी के धर्म में लिखा “बिहारी”

Pushpam Priya chaudhary: पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लूरल्स (Plurals Party) ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020) लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची (Bihar Candidate list ) जारी कर दी. पहले चरण में 71 सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए सूची में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.

Pushpam Priya Chaudhary: पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लूरल्स ने पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहले चरण में 71 सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए सूची में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.

उन्होंने कहा कि कहा कि अगले 24 से 36 घंटे के अंदर पहले चरण के लिए बचे बाकी 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगी. बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी व उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाने के लिए उतरी है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार चुनाव के ये हैं युवा सितारे, पुष्पम प्रिया चौधरी सबसे नया नाम, जानिए इन सभी के के बारे में
सूची में दिलचस्प जानकारी

प्लूरल्स पार्टी ने उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है उसमें दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ जहां सभी उम्मीदवार सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, किसान, प्रोफेसर, वकील, इंजीनियर, मर्चेंट नेवी, डॉक्टर पेशे से ताल्लुक रखते हैं. वहीं दूसरी तरफ इस सूची में एक धर्म का कॉलम भी है जहां पर सभी का धर्म “बिहारी” लिखा गया है.


दो सीटों से मैदान में पुष्पम प्रिया

पुष्पम प्रिया चौधरी ने मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा कि थी कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगीं, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला का होगा. पुष्पम ने बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: BJP में उम्मीदवारों के नाम तय, आज होगा ऐलान, RJD-कांग्रेस में सीटों की सूची को लेकर भ्रम की स्थिति

बता दें, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी इसी साल के शुरुआत में बिहार के सभी अखबारों में एक विज्ञापन देकर सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी 2020 बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और वह अपनी पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगी.

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें