बड़हरिया के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर पुलिस की टीम ने दबिश डाली. शराब की शिकायत मिलने पर पूर्व विधायक के घर पर पुलिस पहुंची थी. बताया जा रहा है कि सारण डीआइजी कार्यालय के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. हालाकि छापेमारी के दौरान पुलिस को क्या सफलता हाथ लगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है जबकि पूर्व विधायक का दावा है कि पुलिस के हाथ खाली रहे.
सिवान की राजनीति में एक नाम श्याम बहादुर सिंह का भी है जो अपने अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कभी मंच पर जमकर ठुमके लगाना तो कभी पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात करना, श्याम बहादुर सिंह ऐसे अनेकों कारनामों से चर्चे में रहे. इस बार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ गया. लेकिन बात पटना की करें तो उन्हें सरकार के दिग्गज चेहरों का करीबी माना जाता है. श्याम बहादुर सिंह शराब के लिए कई बार विवादों में रहे हैं.
Also Read: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी-राजश्री की बेटी की PHOTOS देखें , पहली झलक आ गयी है सामने..
श्याम बहादुर सिंह अपने बेफिक्र अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. किसी भी डांस आयोजन में वो बेहिचक बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिख जाते हैं. विधायक रहते हुए भी बिना चप्पल पहने नंगे पांव ही अपने देशी अंदाज में वो क्षेत्र में दिखते रहे हैं. वहीं कई बार अश्लील डांस को लेकर विवादों में भी घिरे रहे.
इधर बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद एकबार श्याम बहादुर सिंह ने बयान दे दिया था कि वो पियक्कड़ों का सम्मेलन कराएंगे. देखेंगे कि कितने लोग पीते हैं और कितने नहीं पीते. तब श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि उस सम्मेलन में जो भी पीना चाहेंगे, उसे वो पिलाएंगे. वहीं अब छापेमारी के बाद उन्होंने कहा है कि अब वो नहीं पीते हैं. पहले शराब का सेवन करते थे पर अब छोड़ चुके हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan