10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में झमाझम बारिश शुरू, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, कुछ ही घंटों में अब प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत

Bihar Weather Forecast: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है. आइएमडी की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें बारिश के आसार जताए गए हैं. एकतरफ जहां प्रचंड गर्मी और जानलेवा लू से अब जाकर लोगों को राहत मिली है. जानिए वेदर अलर्ट..

Bihar Weather Forecast: बिहार में लगातार इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हीटवेब (Heat Wave) के हालात बने . इस जानलेवा गर्मी ने एकतरह से सूबे में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया. पटना समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार गया. मौसम विभाग (IMD) ने इसके आसार भी जताए थे कि तीन दिनों तक अधिक गर्मी लोगों को परेशान करेगी. वहीं अब बारिश (Rain In Bihar) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग की मानें तो अब सूबे में बारिश (Bihar Me Barish)के आसार दिख रहे हैं.

बारिश की संभावना..

IMD रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी की तपिश अधिक हो गयी है और लोगों की परेशानी बढ़ी है. इस जानलेवा गर्मी से फिलहाल कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 से 23 अप्रैल तक बिहार में बारिश हो सकती है. बता दें कि देशभर के कई राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं लोगों को इस दौरान बड़ी राहत मिलेगी. बारिश का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गया में बारिश ने गुरुवार को दस्तक दे दी है. वहीं पटना, भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. शुक्रवार को कहीं लू नहीं चली.

Also Read: बिहार का मौसम कबतक नरम रहेगा, क्या फिर सताएगी गर्मी? मौसम विभाग ने बताया वेदर क्यों मचा रहा उपद्रव…
पछुआ हवा का प्रकोप घटेगा

बता दें कि बिहार में अभी पछुआ हवा का प्रकोप बना हुआ है और 21 अप्रैल यानी शुक्रवार से इस पछुआ का असर कम होगा. प्रबल पछुआ और बढ़े तापमान ने कई शहरों को आग के अंगारे की तरह गरम कर दिया है. बुधवार को एकबार फिर से शेखपुरा सबे अधिक गर्म रहा जहां का तापमान 43.6 डिग्री रहा. कई शहरों में राजस्थान के भीषण गर्मी वाले इलाके जैलसमेर से भी अधिक तपिश रही.

स्कूल के बच्चों व किसानों की चिंता

बता दें कि एकतरफ जहां बिहार में जबदरस्त लू चल रही है वहीं अब स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. बच्चों को लेकर अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ने लगी है. वहीं किसानों को भी अब सुखाड़ की चिंता सताने लगी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें