12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दुर्गा पूजा उत्सव के मजे को बारिश ने किया किरकिरा, कई पूजा-पंडालों में जल-जमाव

Durga puja: आज बिहार की राजधानी पटना में धूमधाम से मां महागौरी की पूजा की जा रही है. इन सब के बीच रूक-रूक कर हो रहे बारिश ने त्योहार के मजे को किरकिरा कर दिया है.

Durga puja patna: बिहार में हर्षोल्लास के साथ मां शक्ति की उपासना में लोग लीन है. आज नवरात्रि का आठवां दिन यानी अष्टमी है. आज भक्ति भाव से मां महागौरी की पूजा-पाठ की जारी है. इन सब के बीच पटना में बारिश ने त्योहार के मजे को किरकिरा कर दिया है.

डाकबंगला चौराहे के पास गिरा स्वागत द्वार

सोमवार की दोपहर को हुई बारिश के बाद पटना के डाकबंगला चौराहे के पास बनाए गए पूजा पंडाल का स्वागत द्वार भरभरा कर गिर गया. द्वार गिरने के फौरन बाद मार्ग को बंद कर दिया गया. स्वागत द्वार गिरने के बाद पूजा-पंडाल के कारीगर गेट को दुरुस्त करने में जुट गए. बारिश के बीच गेट को ठीक करने में कारीगर काफी परेशान रहे.

आचानक बदला मौसम का मिजाज

बिहार में बीते शनिवार तक मौसम का मिजाज ठीक था. लेकिन रविवार को एक तरफ जहां हल्की बारिश हुई. वहीं, आज सोमवार यानी नवरात्रि के अष्टमी को बिहार की राजधानी पटना समेत वैशाली, नालंदा, शेखपुरा और किशनगंज जिले में मौसम का अंदाज बदला-बदला नजर आया. पटना में दोपहर के बाद से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. बारिश ने त्योहार के रंग में थोड़ा ही सही लेकन भंग जरूर डाला है.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की

पटना मौसम विभाग की मानें 10 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. बिहार में मानसून का प्रभाव बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण देखने को मिल रहा है. विभाग की मानें तो 4 और 5 अक्टूबर को भी पटना में बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

पटना मौसम विभाग ने आज सोमवार को पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि इलाके में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें