राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात सोमवार की शाम को हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों की बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. इसके बाद से बिहार की सियासी हलचल एक बार फिर से तेज हो गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरिवंश जी मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भी करीबी माने जाते हैं. हालांकि, दोनों के बीच किन मुद्दों पर बात हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी के विधायकों और सांसदों से लगातार मुलाकात करके उनके इलाके की समस्या और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. ऐसे में हरिवंश नारायण सिंह और मुख्यमंत्री के बीच मुलाकात औपचारिक थी या राजनीतिक इसे लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन का जदयू के द्वारा विरोध किया जा रहा था. मगर, इसके बाद भी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसे लेकर पार्टी ने कड़ा रुख जताया था. इसके बाद सीएम और हरिवंश जी की ये पहली मुलाकात है.
Also Read: नीतीश कुमार के अंदर कॉलेज के दिनों की वो टीस जानिए, जिसकी वजह से बिहार में लागू कर गए पूर्ण शराबबंदी..
लैंड फॉर जॉब मामले में कार्रवाई से बिहार की राजनीति गर्म है. तेजस्वी यादव के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपपत्र दायर करने को लेकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शिवानंद ने कहा कि जो भी हुआ है उसका अंदाजा हमलोगों को था. तेजस्वी यादव ने तो खुद कहा था कि चार्जशीट में उनका नाम आयेगा. अभी जिस तरह का माहौल है और भाजपा जैसी राजनीति कर रही है, उसमें यही होना था. शिवानंद ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. हमारी राजनीति में कोई बदलाव नहीं आयेगा.देश को हिंदू राष्ट्र बनाने से रोकने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी, उसके लिए हम तैयार हैं . शिवानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री गलतफहमी में हैं कि हमलोग डर कर आत्मसमर्पण कर देंगे. यह नहीं होने वाला है.