रामचरितमानस विवाद: बिहार में शुरू हुआ रामचरितमानस विवाद एक बार फिर से गरमाता हुआ दिख रहा है. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ दल के द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के विवादित बयान का समर्थन कर रही है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने चंद्रशेखर पर तीखा हमला किया है. इससे एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर के बयान पर हमला करते हुए कहा कि जब बाबर और मुगल की वजह से भारत में भगवान राम में आस्था कम नहीं हुई तो बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से हिन्दुओं की आस्था पर क्या फड़क पड़ेगा. उनकी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Also Read: बिहार में बदल गया जमीन रजिस्ट्री का नियम, दाखिल-खारिज में अब नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी बात
बिहार में चल रहे रामचरितमानस के विवाद के बीच में प्रवीण तोगड़िया बेगूसराय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस बीच उन्होंने ये बयान दिया है. अपने एक दिवसीय दौरे में वो पोखरिया मोहल्ले में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री खुद कृष्ण के वंशज हैं. राम और कृष्ण हैं. ऐसे में उन्हें श्री राम का भी सम्मान करना चाहिए. कार्यक्रम में उन्होंने देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है. अब देश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है.
प्रवीण तोगड़िया ने बिहार के सीमांचल में हो रहे बांग्लादेशियों के घुसपैठ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से घुसपैठियों की तादात बढ़ रही है. ऐसे में 20 सालों में कश्मीर बन जाएगा. जिस तरह से कश्मीर में हत्या, लूट और पलायन हो रहा है. उन्होंने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की बातों को दोहराते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा. सस्ती शिक्षा, कर्ज मुक्त किसान ,रोजगार युक्त युवा की जरूरत है.