शुक्रवार को केंद्रीय कारा भागलपुर से निकले अशोक महतो का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया. बिहार में गैंगवार और दी खाकी बेब सीरिज के असली खलनायक अशोक महतो के करीबी पिंटू महतो के नेतृत्व में सैकड़ों चार पहिया वाहन से समर्थकों का काफिला दोपहर बाद बरबीघा पहुंचा. जहां घंटों से इंतजार कर रहे बड़ी संख्या में समर्थकों ने अशोक महतो को फूल मालाओं से लाद दिया. इसके बाद वे वारसलीगंज के लिए रवाना हो गये.
बिहार में अपराधिक घटनाओं के चर्चित चेहरा अशोक महतो 20 मई 2006 को शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मणिपुर गांव में हुए नरसंहार के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार हुए थे. 9 जुलाई 2006 को उनकी गिरफ्तारी झारखंड के देवघर स्थित सत्संग कॉलोनी से हुई थी. 17 साल 3 माह बाद शुक्रवार को न्यायिक सुनवाई के बाद वे रिहा किये गये. पिंटू महतों ने बताया की भागलपुर से लेकर वारसलीगंज तक दर्जनों स्थानों पर उनका स्वागत किया गया.
अशोक महतो के करीबी व शेखपुरा में सक्रिय राजनीति से जुड़े पिंटू महतो ने बताया कि अशोक महतो के रिहाई की खबर पूरे बिहार में तेजी से फैली और उनके समर्थकों का लगातार फोन आना गुरुवार से ही शुरू हो गया था. भागलपुर केंद्रीय कारा से उन्हें रिसीव करने के लिए काफी कम समय में चार पहिया वाहनों से समर्थकों की लंबी कतार लग गई. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के हुसैनाबाद गांव में अशोक महतो का पहला कार्यक्रम आयोजित होना तय है. लेकिन इसके लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया जा सका है