21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day Parade: राजपथ से देश-दुनिया में रोशन हुआ बिहार का नाम, मो. कमरूल जमा ने किया कमाल, भावना कंठ ने रचा इतिहास

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) पर राजपथ (Rajpath) पर परेड से बिहार (Bihar) का नाम देश-दुनिया में रोशन हुआ. ब्रह्मोस मिसाइल दस्ते का नेतृत्व बिहार के मूल निवासी कैप्टन मो. कमरूल जमां ने किया तो वहीं बिहार की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने भारतीय वायु सेना की झांकी में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं.

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) पर राजपथ (Rajpath) पर परेड से बिहार (Bihar) का नाम देश-दुनिया में रोशन हुआ. ब्रह्मोस मिसाइल दस्ते का नेतृत्व बिहार के मूल निवासी कैप्टन मो. कमरूल जमां ने किया तो वहीं बिहार की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने भारतीय वायु सेना की झांकी में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं.

इतना ही नहीं कभी गंगा के तट पर अपने मित्र मंडली के बीच गाना गाने वाले समस्तीपुर के लाल हिमांशु के बोल इस बार दिल्ली के राजपथ पर गूंजें. बता दें कि दुनिया भर में अपनी मारक क्षमता के लिए मशहूर ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को लीड कर कैप्टन जमां बिहार का नाम देश भर में रोशन किया. इंडियन मिलिट्री एकेडमी से 2018 में पास आउट होने के बाद वह अभी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर हैं.

इन दिनों थल सेना की मिसाइल रेजिमेंट में तैनात हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. कैप्टन मो. कमरूल जमां सीतामढ़ी जिले के राजा नगर तलखापुर गांव के रहने वाले हैं. इधर, भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट भावना कंठ ने आज इतिहास रच दिया. बिहार की दरभंगा जिले की निवासी भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं.

देश सेवा के जज्बे के साथ सेना से जुड़े कैप्टन जमां

कैप्टन मो. कमरूल जमां ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि बचपन से देश की सेवा करने की इच्छा थी. सैन्य बलों का अनुशासन और देश सेवा की भावना देख कर प्रभावित होता था. बचपन में ही ठान लिया था कि सेना में जाना है. इसी सोच के साथ 12वीं करने के तुरंत बाद सेना ज्वाइन कर लिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम दस्ते को लीड करने का अवसर मेरे लिए गर्व की बात है. मेरे लिए सबसे पहले और सबसे बढ़कर देश सेवा है.

हिमांशु ने गाया राजपथ पर गाना

हिमांशु ने गीतकार मनीष प्राण द्वारा रचित गीत ‘भारत हो रहा आत्मनिर्भर…’ को अपना स्वर दिया. इसका संगीत दिया शरत श्रीवास्तव. हिमांशु के गायन का सीधा प्रसारण हुआ. दुनिया भर के 140 देशों में इसका प्रसारण हो रहा था. इस गीत के जरिये कोरोना काल में कठिन दौर से गुजर रहे देश और देशवासियों का उत्साह बढ़ाने का संदेश दिया गया है, ताकि युवा वर्ग आत्मनिर्भर भारत की भावना से ओतप्रोत हो.

समस्तीपुर के मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती की शिक्षिका लल्ली देवी यादव के पुत्र हिमांशु ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा मां से प्राप्त फिलहाल वह दिल्ली के एक निजी विद्यालय में संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: Republic Day Parade LIVE: राफेल के फ्लाई पास्ट से राजपथ परेड संपन्न, संस्कृति और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें