14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU में शामिल होंगे अब्दुल बारी सिद्दिकी? RJD नेता ने अटकलों को किया खारिज, बोला- ऐसी कोई बात नहीं

Rajya Sabha Election 2020: बिहार राज्यसभा चुनाव के पहले राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के जेडीयू में जाने की खबरें सामने आई हैं. माना जाता है कि वो सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.

Rajya Sabha Election 2020: बिहार में राज्यसभा चुनाव के पहले राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के जेडीयू में जाने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि, अब्दुल बारी सिद्दिकी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में सारे कयासों पर ब्रेक लगा दिया है. अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा है कि उनका राजद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. वहीं, पार्टी में असहज महसूस करने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि वो पार्टी में ठीक हैं. कुछ भी होगा तो उचित समय पर जवाब दिया जाएगा. बता दें कई मीडिया रिपोर्ट्स में अब्दुल बारी सिद्दिकी के राजद छोड़ने के दावे किए जा रहे थे. जिसे राजद नेता ने खारिज कर दिया है.

Also Read: LJP के 20 साल: रामविलास पासवान के बाद रौशन होंगे ‘चिराग’… राज्यसभा चुनाव में क्या है हाल?
केवटी से चुनाव हार चुके हैं सिद्दिकी

इस बार बिहार चुनाव में राजद ने अब्दुल बारी सिद्दिकी को केवटी से प्रत्याशी बनाया था. उन्हें अलीनगर की जगह केवटी से टिकट मिला था. चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. उनके सर्मथकों ने जान-बूझकर चुनाव हराने का आरोप भी लगाया था. हालांकि, कभी भी इस मसले पर अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कोई बयान नहीं दिया. कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने राजद को आगे लाने में काफी मेहनत की है.


Also Read: तेजस्वी पर नीतीश कुमार के तीखे तेवर देख राबड़ी देवी ने याद दिलाया ‘लालू के साथ वाला सियासी सफर’
सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनने की बात करते दिखे थे. उस दौरान भी वीडियो पर खूब शोर-शराबा हुआ था. दूसरी तरफ राजद ने वायरल वीडियो पर कुछ खास नहीं कहा था. बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को 125 सीटें मिली है. जबकि, महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत हासिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें